जम्मू-कश्मीर चुनाव: पहले चरण में 58.85% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे अधिक

Published : Sep 18, 2024, 08:30 PM ISTUpdated : Sep 18, 2024, 09:24 PM IST
Anantnag Voting

सार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 जिलों की 24 सीटों पर 58.85% मतदान हुआ। किश्तवाड़ में सबसे अधिक 77.23% और पुलवामा में सबसे कम 46.03% वोटिंग हुई। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान बुधवार को शाम 6 बजे संपन्न हुआ। 7 जिलों की 24 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कुल 58.85 प्रतिशत मतदान हुआ। किश्तवाड़ में सबसे अधिक वोटिंग हुई।

2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा लिया गया था। इसे राज्य की जगह केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसके बाद से पहली बार यहां विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में लोग बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में 10 साल पहले 2014 में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था।

किश्तवाड़ सीट पर 77.23 प्रतिशत मतदान

किश्तवाड़ सीट पर 77.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक है। सबसे कम मतदान पुलवामा सीट पर हुआ है। यहां 46.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक घाटी में 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ था।

किस जिले में कितना हुआ मतदान

  • अनंतनाग-54.17%
  • डोडा- 69.33%
  • किश्तवार- 77.23%
  • कुलगाम- 61.57%
  • पुलवामा- 46.03%
  • रामबन- 67.71%
  • शोपियां- 53.64%

मतदान केंद्रों के बाहर की गई सख्त सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव को आतंकवादी प्रभावित नहीं कर सकें इसके लिए मतदान केंद्रों के बाहर कई लेयर वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां तथा जम्मू संभाग के डोडा, रामबन, किश्तवाड़ में सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम थे।

किश्तवाड़ में मतदाताओं की गलत पहचान के कारण हंगामा होने के चलते मतदान कुछ देर के लिए रोका गया। जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में मतदाता सुबह से ही मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़े थे। उन्होंने चुनाव में हिस्सा लेने में सक्षम होने पर खुशी व्यक्त की। लोगों ने उम्मीद जताई कि चुनाव के बाद जम्मू और कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा।

पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 23 लाख से ज्यादा मतदाता थे। 90 निर्दलीय समेत 219 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं। अब 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। इसी दिन नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार ने दी One Nation One Election को मंजूरी, जानें अब क्या होगा आगे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट