जम्मू-कश्मीर चुनाव: पहले चरण में 58.85% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे अधिक

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 जिलों की 24 सीटों पर 58.85% मतदान हुआ। किश्तवाड़ में सबसे अधिक 77.23% और पुलवामा में सबसे कम 46.03% वोटिंग हुई। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Vivek Kumar | Published : Sep 18, 2024 3:00 PM IST / Updated: Sep 18 2024, 09:24 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान बुधवार को शाम 6 बजे संपन्न हुआ। 7 जिलों की 24 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कुल 58.85 प्रतिशत मतदान हुआ। किश्तवाड़ में सबसे अधिक वोटिंग हुई।

2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा लिया गया था। इसे राज्य की जगह केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसके बाद से पहली बार यहां विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में लोग बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में 10 साल पहले 2014 में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था।

Latest Videos

किश्तवाड़ सीट पर 77.23 प्रतिशत मतदान

किश्तवाड़ सीट पर 77.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक है। सबसे कम मतदान पुलवामा सीट पर हुआ है। यहां 46.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक घाटी में 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ था।

किस जिले में कितना हुआ मतदान

मतदान केंद्रों के बाहर की गई सख्त सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव को आतंकवादी प्रभावित नहीं कर सकें इसके लिए मतदान केंद्रों के बाहर कई लेयर वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां तथा जम्मू संभाग के डोडा, रामबन, किश्तवाड़ में सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम थे।

किश्तवाड़ में मतदाताओं की गलत पहचान के कारण हंगामा होने के चलते मतदान कुछ देर के लिए रोका गया। जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में मतदाता सुबह से ही मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़े थे। उन्होंने चुनाव में हिस्सा लेने में सक्षम होने पर खुशी व्यक्त की। लोगों ने उम्मीद जताई कि चुनाव के बाद जम्मू और कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा।

पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 23 लाख से ज्यादा मतदाता थे। 90 निर्दलीय समेत 219 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं। अब 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। इसी दिन नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार ने दी One Nation One Election को मंजूरी, जानें अब क्या होगा आगे

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया