क्या है कश्मीर टाइगर्स आतंकी संगठन, जिसने ली डोडा में हुए हमले की जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी और चार सैनिकों की मौत हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) नाम के आतंकी संगठन ने ली है। यह जैश-ए-मोहम्मद का शैडो ग्रुप है।

Vivek Kumar | Published : Jul 16, 2024 10:55 AM IST / Updated: Jul 16 2024, 04:29 PM IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी, एक पुलिसकर्मी और चार सैनिकों की जान चली गई। हमले की जिम्मेदारी 'कश्मीर टाइगर्स' (Kashmir Tigers) नाम के आतंकवादी संगठन ने ली है। दरअसल यह पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शैडो ग्रुप है। आइए जानते हैं कश्मीर टाइगर्स समूह क्या है।

क्या है कश्मीर टाइगर्स?

Latest Videos

कश्मीर टाइगर्स एक आतंकी संगठन है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार यह पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का फ्रंट ऑर्गेनाइजेशन है। टेरर फंडिंग के लिए दुनियाभर से दबाव पड़ने पर पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अलग-अलग नामों से नए आतंकी समूह शुरू किए हैं। उसके पीछे ताकत पुराने संगठन की ही रहती है, बस नाम बदल दिए जाते हैं।

जम्मू-कश्मीर से अगस्त 2019 में धारा 370 और 35A हटाए जाने के बाद कश्मीर टाइगर्स नाम का आतंकी संगठन सामने आया। जैश-ए-मोहम्मद, अल्लाह टाइगर्स और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के नामों से कश्मीर टाइगर्स का नाम अलग है। इसके नाम में इस्लामिक शब्द नहीं है।

रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्त 2019 के बाद कश्मीर टाइगर्स जैसे कई नए आतंकी संगठन बनाए गए हैं। इनकी मदद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें कराई जा रहीं हैं। इसका मकसद यह दिखाना है कि कश्मीर के लोग धारा 370 और 35ए हटाने के खिलाफ हैं।

बढ़ गए हैं कश्मीर टाइगर के हमले

कश्मीर टाइगर दिसंबर 2021 में सुर्खियों में आया था। इसने श्रीनगर के अत्यधिक सुरक्षा वाले इलाके में पुलिस बस पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए थे और 14 अन्य घायल हुए थे। इसे अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद घाटी में सुरक्षा बलों पर पहला बड़ा हमला बताया गया था। इसके बाद से कश्मीर टाइगर्स ने कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है। हाल के दिनों में इसके हमले बढ़ गए हैं।

12 जून 2024 को इस आतंकी संगठन ने डोडा में सेना के एक TOB (Temporary Operating Base) पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसमें सेना के पांच जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे।

9 जुलाई 2024 को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर माचेडी इलाके में कश्मीर टाइगर्स ने हमला किया था। आतंकियों ने दोपहर को करीब 3.30 बजे माचेडी-किंडली-मल्हार रोड पर सैन्य काफिले पर हमला किया था। इस हमले में सेना के पांच जवानों की जान गई थी। पांच सैनिक घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में फिर आतंकी हमला, 4 जवानों की गई जान, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू क्षेत्र में बढ़े हैं आतंकी हमले

जम्मू क्षेत्र को पहले कश्मीर की तुलना में शांत माना जाता था। इस इलाके में आतंकी हमले कम होते थे। पिछले कुछ महीनों में जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले बढ़ हैं। 2021 से जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इनमें 52 सुरक्षा बलों के जवानों शामिल हैं। इन हमलों में अधिकतर सेना के जवानों की जान गई है। अधिकतर मौतें राजौरी और पुंछ जिलों में हुईं हैं। यहां 54 आतंकवादी भी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- अमित मालवीय का ममता पर हमला, ‘जिन खिलाड़ियों ने बंगाल का नाम रोशन किया उनकी भी कद्र नहीं’

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया