सार
जम्मू कश्मीर के डोडा में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी में कई आतंकी ढेर हो रहे हैं लेकिन इसमे हमारे जवान भी शहीद हो रहे हैं। सोमवार देर रात हुए हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं।
श्रीनगर (जम्मू एंड कश्मीर)। जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कश्मीर में आतंकी हमलों में हमारे जवान शहीद हो जा रहे हैं। कश्मीर के डोडा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार रात को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका सेना के अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
डोडा में सर्च ऑपरेशन में घायल हुए थे जवान
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान सोमवार देर रात आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। गोली बारी में सुरक्षा बल के पांच जवानों को गोली लग गई। रेस्क्यू टीम ने तुरंत घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया, लेकिन सुबह इनमें से चार जवानों ने दम तोड़ दिया। एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डोडा के पास देसा वन क्षेत्र ऑपरेशन
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशन क्वॉड ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किमी दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। थोड़ी ही देर में अचानक से गोलियां चलने लगीं। गोलीबारी कर आतंकी भागने लगे लेकिन सुरक्षा बलों ने जंगल में घुसकर आतंकियों का पीछा किया। जवान आतंकियों की तलाश कर रहे थे कि जंगल में फिर से आतंकियों ने गोलीबारी की जिसमें पांच जवानों को गोली लग गई थी।
11 जून को भी हुआ था हमला
डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ अक्सर होती रहती है। यह आंतकी घटनाओं को लेकर संवेदनशील इलाका है।11 जून को भी डोडा के छत्रकला में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ हुई थी। यहां आतंकियों ने जवानों के अस्थायी कैंप पर हमला किया गया था। हमले में 6 जवान घायल हो गए थे।