J&K : भारतीय सेना ने एलओसी के पास आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, बडगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Published : Oct 28, 2020, 01:14 PM ISTUpdated : Nov 07, 2020, 12:10 AM IST
J&K : भारतीय सेना ने एलओसी के पास आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, बडगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

सार

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को भारतीय सेना और एसओजी  (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने एक जॉइंट आपरेशन के तहत मांधार के कालाबान इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सेना को इस इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला - बारूद मिला है जिसे बरामद कर लिया गया है।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को भारतीय सेना और एसओजी  (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने एक जॉइंट आपरेशन के तहत मांधार के कालाबान इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सेना को इस इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला - बारूद मिला है जिसे बरामद कर लिया गया है।

बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सेना और एसओजी को बीती रात एक सर्ज अभियान के तहत हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इसमें कईं एके-47 राइफल,  मैगजीन, और 2 एम-4 राइफल, 6 पिस्टल तथा उसकी 12 मैगजीन बरामद हुईं हैं। इसके अलावा एक आईईडी का डिब्बा भी बरामद हुआ है। इतने हथियार बरामद होने के बाद एजेंसिया अलर्ट हो गईं।

बडगाम में सेना ने दो आतंकी ढेर किए 

उधर, बडगाम जिले के अरिबाग इलाके में बीती रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं जबकि एक सेना का एक जवान घायल हो गया है। कश्मीर आईजी विजय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। आईजी के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तान का रहने वाला था तो दूसरा राज्य के पुलवामा जिले का रहने वाला था। 

सेना ने क्षेत्र में चला रखा है सर्च अभियान

पाकिस्तान लगातार सीमा पार से भारत में आतंकियों को भेजने की कोशिश करता रहता है। इस साल की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम का दैनिक आधार पर उल्लंघन किया है, उसने एक ही दिन में एक से ज्यादा बार इन सेक्टरों में उल्लंघन किया है। इसीलिए हाल के दिनों में राज्य में आतंकियों से मुठभेड़ की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसीलिए जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे और आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए पिछले कुछ समय से धरपकड़ अभियान चला रखा है। 
 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला