
All Eyes On Reasi Trend On X: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कल रविवार (9 जून) को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया। इसके बाद बस खाई में गिर गई, जिससे नौ यात्रियों की मौत हो गई और 33 यात्री घायल हो गए। हमले में दो-तीन पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ माना जा रहा है। इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आतंकवादी हमला करने के बाद राजौरी, रियासी और पुंछ के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ होने के बाद देशभर के लोग गुस्से से लाल हो गए हैं। बता दें कि कल जहां देश पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी मना रहा था। उसी बीच आतंकियों ने निर्दोष और मासूम लोगों को निशाना बनाया।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर All Eyes On Reasi हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इस पर 5.5 लाख से ज्यादा लोग स्टोरी पोस्ट कर चुके हैं। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी एल्विस यादव भी शामिल है। देशभर के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर #All Eyes On Reasi पोस्ट करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया है।