देश में नई सरकार का गठन होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में दिखें। उन्होंने नई सरकार में मुखिया के तौर पर आते ही अपना पहला फैसला लेते हुए किसान कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने की कोशिश की है।
PM Modi Sign kisan nidhi yojna File: देश में नई सरकार का गठन होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में दिखें। उन्होंने नई सरकार में मुखिया के तौर पर आते ही अपना पहला फैसला लेते हुए किसान कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने की कोशिश की है। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली ऑफिशियल फाइल को साइन किया, जो किसान निधि जारी करने से संबंधित है। इस मौके पर पीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध सरकार है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए जाएं वह किसान कल्याण से संबंधित हो।
पीएम मोदी ने किसान निधि योजना से संबंधित फाइल को साइन करते हुए कहा कि हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं। तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की मंजूरी देने वाली अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा और करीब 20,000 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 'नई दिल्ली की राजनीतिक हवा बदली, गठबंधन दल समर्थन के बदले कर सकते है भारी मांग', कुछ ऐसा रहा विदेशी मीडिया का रिएक्शन