
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के बोटापाथर इलाके में गुरुवार शाम को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला किया है। इस घटना में कम से कम पांच जवानों के घायल होने की सूचना मिली है।
कुछ घंटे पहले ही जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में आतंकियों ने एक मजदूर को गोली मारी थी। घायल व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। गंदेरबल में हुआ अटैक प्रवासी मजदूर पर 72 घंटे में हुआ दूसरा हमला था।
तीन दिन पहले आतंकियों एक डॉक्टर और सुरंग निर्माण में लगे छह मजदूरों को मार डाला था। इस हमले में एक डॉक्टर की भी जान गई थी। आतंकियों ने मजदूरों के ठहरने के लिए बनाए गए हाउसिंग कैम्प पर हमला किया था। इस हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में छापेमारी के बाद एक नवगठित आतंकवादी समूह तहरीक लबैक या मुस्लिम को ध्वस्त किया गया था।
मारे गए लोगों की पहचान कश्मीर के बडगाम के डॉ. शाहनवाज, पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के मोहम्मद हनीफ, फहीम नासिर और कलीम, मध्य प्रदेश के अनिल शुक्ला और जम्मू के शशि अबरोल के रूप में हुई थी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे गैर-स्थानीय मजदूरों पर नृशंस और कायराना हमला बताया था। उन्होंने कहा, "वे एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।" गंदेरबल में हुआ हमला हाल के महीनों में जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों पर सबसे भयानक हमला था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कैसे बनेगा पूर्ण राज्य? क्या रंग लाएगी उमर-शाह की मुलाकात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.