जम्मू-कश्मीर में पांच LeT आतंकी मारे गए, एलओसी से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश

Published : Oct 26, 2023, 06:31 PM ISTUpdated : Oct 26, 2023, 11:51 PM IST
Encounter in Jammu and Kashmir, Shopian, Lashkar-e-Taiba

सार

पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल में नियंत्रण रेखा या एलओसी पर पांच लश्कर आतंकवादी मारे गए। 

Jammu Kashmir Anti Terrorists Operation: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियां को ढेर कर दिया है। माछिल में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पुलिस और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में पांचों आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी विजय कुमार ने बताया मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे।

एडीजी ने बताया-इनपुट मिलने के बाद की गई कार्रवाई

एडीजी विजय कुमार ने कहा कि आतंकियों के बारे में हमें इनपुट मिली थी। लीड मिलने के बाद हमने कार्रवाई शुरू की थी। उन्होंने बताया कि हमें इनपुट मिले थे कि कुछ आतंकी माछिल सेक्टर में भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। ज्वाइंट टीम ने 25-26 अक्टूबर की रात LoC के पास सरदारी नार इलाके में ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार 26 अक्टूबर को टीम ने जंगलों में आतंकियों की गतिविधियां देखी। आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सैन्य बलों को देखकर वह अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिए। सेना व पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया। विजय कुमार ने बताया कि मारे गए पांचों आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के रूप में हुई है। इन आतंकियों के पास से बरामद हथियार जब्त कर लिए गए हैं।

लोकल भर्तियां कम हुई तो विदेशी आतंकी बढ़े

बुधवार को श्रीनगर स्थित 15 कोर के मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई। मीटिंग में कश्मीर में विदेशी आतंकियों की भूमिका पर चर्चा हुई। मीटिंग में एक अधिकारी ने बताया कि यहां स्थानीय स्तर पर युवाओं को गुमराह करने में नाकाम आतंकियों का संगठन परेशान होकर विदेशी आतंकियों का घुसपैठ करा रहा।

यह भी पढ़ें:

जम्मू में इंटरनेशनल बार्डर पर पाकिस्तान की ओर से फॉयरिंग में कई भारतीय जवान घायल, बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई शुरू

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे