
Jammu Kashmir Anti Terrorists Operation: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियां को ढेर कर दिया है। माछिल में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पुलिस और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में पांचों आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी विजय कुमार ने बताया मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे।
एडीजी ने बताया-इनपुट मिलने के बाद की गई कार्रवाई
एडीजी विजय कुमार ने कहा कि आतंकियों के बारे में हमें इनपुट मिली थी। लीड मिलने के बाद हमने कार्रवाई शुरू की थी। उन्होंने बताया कि हमें इनपुट मिले थे कि कुछ आतंकी माछिल सेक्टर में भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। ज्वाइंट टीम ने 25-26 अक्टूबर की रात LoC के पास सरदारी नार इलाके में ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार 26 अक्टूबर को टीम ने जंगलों में आतंकियों की गतिविधियां देखी। आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सैन्य बलों को देखकर वह अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिए। सेना व पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया। विजय कुमार ने बताया कि मारे गए पांचों आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के रूप में हुई है। इन आतंकियों के पास से बरामद हथियार जब्त कर लिए गए हैं।
लोकल भर्तियां कम हुई तो विदेशी आतंकी बढ़े
बुधवार को श्रीनगर स्थित 15 कोर के मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई। मीटिंग में कश्मीर में विदेशी आतंकियों की भूमिका पर चर्चा हुई। मीटिंग में एक अधिकारी ने बताया कि यहां स्थानीय स्तर पर युवाओं को गुमराह करने में नाकाम आतंकियों का संगठन परेशान होकर विदेशी आतंकियों का घुसपैठ करा रहा।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.