तेलंगाना के सीएम केसीआर के विधायक ने लाइव टीवी डिबेट में भाजपा नेता पर हमला किया। उनके साथ हाथापाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
हैदराबाद। तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। राजनीतिक दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। चुनावी लड़ाई कई बार हिंसक रूप भी ले रही है। ऐसा ही एक वाकया टीवी चैनल पर लाइव बहस के दौरान हुआ। सीएम केसीआर (के चंद्रशेखर राव) की पार्टी के विधायक को भाजपा नेता की बात इतनी चुभी कि उन्होंने हमला कर दिया। विधायक माइक लिए भाजपा नेता के पास पहुंचे और उनकी गर्दन पकड़ ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
हमलावर विधायक का नाम केपी विवेकानंद है। वह हैदराबाद के कुथबुल्लापुर से बीआरएस के MLA हैं। एक तेलुगु न्यूज चैनल पर केपी विवेकानंद और कुना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्रीशैलम गौड़ के बीच बहस हुई। राज्य भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि श्रीशैलम गौड़ के सवाल का जवाब केपी विवेकानंद के पास नहीं था तो उन्होंने हमला कर दिया।
जी किशन रेड्डी बोले- पुलिस दर्ज करे केस
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि केपी विवेकानंद गुस्से में किस कदर तमतमाए हुए हैं। उन्होंने भाजपा नेता के साथ हाथापाई की। पुलिस और अन्य लोगों ने हस्तक्षेप किया और दोनों को अलग किया।
जी किशन रेड्डी ने कहा "विवेकानन्द द्वारा गौड़ पर हमला करना, उनका गला पकड़ना कायरतापूर्ण कार्य है।" उन्होंने कहा कि पुलिस को बीआरएस विधायक के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा कानूनी लड़ाई लड़ेगी।
बीआरएस के प्रवक्ता ने कहा निजी आरोप लगाने के चलते हुआ झगड़ा
इस संबंध में बीआरएस के प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने आरोप लगाया कि झगड़ा निजी आरोप लगाए जाने के चलते हुआ। गौड़ ने बीआरएस विधायक के पिता को लेकर बात की थी। हालांकि दोनों को बहस के दौरान शालीनता और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए थी। विवेकानंद निवर्तमान विधायक हैं, जबकि श्रीशैलम गौड़ पूर्व विधायक हैं।