शिरडी में पीएम मोदी ने कहा-देश के गरीबों को अवसर देने का काम कर रही हमारी सरकार

शिरडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित करने के पहले स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

PM Modi in Shirdi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लोक कल्याण के लिए काम कर रही है। देश को गरीबी से मुक्ति मिले, गरीब से गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले, यही सच्चा सामाजिक न्याय है। हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है। हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण है।

कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

Latest Videos

शिरडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित करने के पहले स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। शिरडी में साईबाबा मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन किया। साथ ही निलवंडे बांध और जलपूजन किया। पीएम मोदी ने बांध का नहर नेटवर्क देश को समर्पित किया।

5,177 करोड़ की लागत से बना है निलवंडे बांध

निलवंडे बांध से निकले नहर नेटवर्क की लंबाई 85 किमी है। इस नहर नेटवर्क से 182 गांवों के किसानों को लाभ होगा। उन्हें फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। निलवांडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है।

नमो शेतकारी महासन्मान निधि योजना लॉन्च 

नरेंद्र मोदी सभा के दौरान नमो शेतकारी महासन्मान निधि योजना लॉन्च किया। इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले महाराष्ट्र के 86 लाख किसानों को लाभ दिया जाएगा। उन्हें हर साल 6000 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे।

पीएम मोदी ने किया गोवा में नेशनल गेम्स का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा के मडगांव में नेशनल गेम्स 2023 का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की उनकी सरकार ने बीते 9 सालों में खेलों पर खर्च को तीन गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है और इसके लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कम्युनिटी में अपना दावा भी करेगा। पढ़िए पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस