लालचौक को आतंकियों ने खून से लाल, बीजेपी नेता और उनकी पत्नी को कर दिया गोलियों से छलनी

गुलाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 5:10 PM IST

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में आतंकी और अपराधी बेखौफ हैं। अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने गोलियों से दोनों छलनी कर दिया, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 

बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष के साथ गांव के सरपंच भी थे डार

गुलाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे। उन्हें पिछले दिनों ही हुए पंचायत चुनावों में चुना गया था। डार कुलगाम जिले के रेडवानी गांव के रहने वाले थे। पिछले साल गुलाम रसूल डार जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गए थे। 

बेखौफ आतंकियों ने किया गोलियों से छलनी

सोमवार को दिनदहाड़े लाल चौक पर बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी जौहरा बानू की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। यहां के लोग जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने और राज्य का पुनर्गठन कर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए की घटना को इस वारदात से जोड़कर कर देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि आतंकियों ने राजनीतिक हत्या को अंजाम देकर चुनौती दी है।

उधर, पुलिस ने इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने की आशंका जताई है। कुछ घंटे पहले ही पुंछ जिले से सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने से बड़े पैमाने पर हथियारों को बरामद किया था। इसके अलावा बीएसएफ ने किश्तवाड़ से दो आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के पास से भी बड़े पैमाने पर हथियार पाए गए हैं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया वारदात का संज्ञान

बीजेपी नेता की हत्या पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने ट्वीट किया, ‘सरपंच जीएच रसूल डार और उनकी पत्नी जौहरा बानू पर आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। यह कायरतापूर्ण कृत्य है और हिंसा के षड्यंत्रकारियों पर जल्द ही कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार से संवेदना जताता हूं।’

 

डार की हत्या को बीजेपी ने बताया कायरतापूर्ण कृत्य

बीजेपी जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार की हत्या को कायरता और बर्बर कृत्य बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकी हताश होकर निर्दाेष लोगों को मार रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

Reservation after privatisation: सरकार ने संसद में बताया, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के बाद आरक्षण क्या होगा?

SC देखेगा वैक्सीनेशन में सार्वजनिक स्वास्थ्य की तुलना में जीवन के अधिकार को प्रमुखता या नहीं, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

UNSC में पीएम मोदी: कहा- महासागर हमारी साझा विरासत, समुद्री सुरक्षा के लिए सुझाए 5 बुनियादी सिद्धांत

इस तरह एक-दूसरे से मिले नीरज चोपड़ा और रवि दहिया, फोटो में देखें कैसे हुआ खिलाड़ियों का स्वागत

Share this article
click me!