Monsoon Session: प्रवासी मजूदरों ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन, अजय माकन बोलेः सरकार उनके अधिकार नहीं दे रही

माकन सोमवार को अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस बैनर तले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के संसद के बाहर धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 4:30 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि किसी भी शहर का निर्माण प्रवासी मजदूरों से ही होता है। इतिहास में झांक कर देख लें या वर्तमान में, दिल्ली-मुंबई से लेकर दुनिया के किसी शहर की बात कर लें तो वह शहर बिना प्रवासी मजदूरों के निर्मित नहीं हो सका है। प्रवासी मजदूर केवल शहरों का निर्माण ही नहीं करते हैं बल्कि शहरों को व्यवस्थित तरीके से चलाने का काम भी प्रवासी ही करते हैं। 

माकन सोमवार को अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के धरने को संबोधित कर रहे थे। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के संसद के बाहर धरना-प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में अजय माकन ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर चौक पर मजदूरी करने वाले सबका भारत के शहरों के व्यवस्थित विकास में बड़ा योगदान रहा है। 

लॉकडाउन में मजदूर पैदल चले लेकिन सरकारों को फर्क नहीं पड़ा

उन्होंने कहा कि देश के शहरों को असल में प्रवासी मजदूर ही चलाते हैं लेकिन दुःख है कि हमारी सरकारे आप को मिले अधिकारों को आप तक नहीं पहुंचा पाती है। दुःख होता है जब देश में लॉकडाउन होते हैं तो दो करोड़ प्रवासी मजदूरों को पैदल हजारों किलोमीटर चलना पड़ता है। हजारों लोग शहीद हो जाते हैं लेकिन सरकारें मूक बनी रहती है। 

सरकार मजदूरों को लोन दे रही जबकि उनको मदद चाहिए

माकन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पैदल चलने वाले मजदूरों को खाने की व्यवस्था के लिए आदेश देता है लेकिन सरकार खाना तक उपलब्ध कराने में असफल रहती है। मजदूरों को घर पहुंचाने में ट्रेन चलाने से मुंह मोड़ लेती है सरकारें और आपस में ही लड़ती रह जाती हैं। सरकार दस हजार का लोन देने की बात करती है जबकि मजदूरों को लोन की नहीं बल्कि अनुदान और आर्थिक सहायता की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी संरक्षण कानून के तहत किसी भी मजदूर को संरक्षण हीं मिल रहा है। मजदूरों को कानून से मिला अधिकार नहीं मिल पा रहा है। सरकारें चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की आवाज हर स्तर पर कांग्रेस उठाने का काम करेगी। 

यह भी पढ़ें:

Reservation after privatisation: सरकार ने संसद में बताया, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के बाद आरक्षण क्या होगा?

SC देखेगा वैक्सीनेशन में सार्वजनिक स्वास्थ्य की तुलना में जीवन के अधिकार को प्रमुखता या नहीं, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

UNSC में पीएम मोदी: कहा- महासागर हमारी साझा विरासत, समुद्री सुरक्षा के लिए सुझाए 5 बुनियादी सिद्धांत

इस तरह एक-दूसरे से मिले नीरज चोपड़ा और रवि दहिया, फोटो में देखें कैसे हुआ खिलाड़ियों का स्वागत

Share this article
click me!