तिरुवनंतपुरम सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर मंगलवार को सोनिया गांधी द्वारा वोटर्स को दिए गए वीडियो मैसेज के बाद अपनी बात रख रहे थे।

Rajeev Chandrasekhar slams Sonia Gandhi: केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की तरह ही सोनिया गांधी भी झूठ की राजनीति में महारत हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। 2004 से 2024 तक सोनिया गांधी ही यूपीए सरकार संभाल रही थीं। हम सब जानते हैं कि महंगाई, बेरोजगारी और बेरोजगारी को लेकर क्या स्थिति थी। उस समय इनवेस्टमेंट की क्या स्थितियां थीं।

तिरुवनंतपुरम सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर मंगलवार को सोनिया गांधी द्वारा वोटर्स को दिए गए वीडियो मैसेज के बाद अपनी बात रख रहे थे। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यूपीए शासन में देश की जनता ने महंगाई, करप्शन की वजह से जो परेशानियां उठाई, उसके लिए सोनिया गांधी को माफी मांगना चाहिए।

Scroll to load tweet…

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यूपीए के दस सालों में सब जानते हैं कि महंगाई, करप्शन, विदेशी निवेश का क्या हाल था। उन दस सालों में लोगों के हालात कैसे थे, यह सब जानते हैं। लेकिन अपने उस दस साल के शासन पर सोनिया गांधी कुछ नहीं कहती। यूपीए शासन में अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया था। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि राहुल गांधी तीसरी बार बुरी तरह हारने जा रहे हैं। जब कांग्रेस सोनिया गांधी के बेटे के नेतृत्व में बुरी तरह पराजित हो रही है तो अब सोनिया गांधी झूठ की राजनीति कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह देश पिछले दस सालों में मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम विकसित भारत बनने की ओर हैं। हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था होगी। 

यह भी पढ़ें:

मायावती ने भतीजा आकाश आनंद को बसपा के सभी पदों से हटाया, कहा-परिपक्कता आने तक जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा