पाकिस्तानी साजिश फिर बेनकाब: राजौरी में आतंकी हमले के बाद आतंकियों ने की थी LoC पार आकाओं से बात, कश्मीरी परिवार को धमका खाना बनवाया

हमले के बाद भागते हुए दोनों आतंकवादियों ने अपने एलओसी पार आकाओं से बातचीत करने के लिए कुछ ग्रामीणों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था।

Pakistan terrorist: पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के पाकिस्तानी साजिश का खुलासा हुआ है। एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि इस साल 1 व 2 जनवरी को राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में दो पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल रह। यह दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।

जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में रह रहे तमाम हैंडलर

Latest Videos

हमले के बाद भागते हुए दोनों आतंकवादियों ने अपने एलओसी पार आकाओं से बातचीत करने के लिए कुछ ग्रामीणों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। इनमें से कुछ हैंडलर जो एलओसी के उस पार और जम्मू-कश्मीर के अंदर के क्षेत्रों में रह रहे हैं उनकी पहचान की जा चुकी है।

15 लाख का इनाम है आतंकवादियों पर...

पिछले दो महीने से पुलिस और सुरक्षा बल राजौरी जिले में संदिग्ध हत्यारों की लगातार तलाश कर रही है। उनकी गिरफ्तारी या हत्यारों का विवरण देने वालों को 15 लाख रुपये के नकद पुरस्कार का ऐलान सरकार ने किया है।

आतंकियों का अंतिम ठिकाना कालाकोट उपमंडल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों का अंतिम ज्ञात ठिकाना डांगरी से सड़क मार्ग से लगभग 35-40 किलोमीटर दूर कालाकोट उप-मंडल की तरयात तहसील में नरला गांव था। आतंकवादी 14-15 जनवरी को दो परिवारों से मिलने गए थे और खाना मांग कर खाया था।

दो दिनों का खाना पैक कराया और चेतावनी देकर छोड़ा

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी पहली बार 14 जनवरी की शाम करीब 7-8 बजे नरला बंबल पंचायत के वार्ड 4 के एक घर में पहुंचे और परिवार से खाना मांगा। खाना खाने के बाद इन लोगों ने दो दिनों के लिए खाना पैक कराया। परिवार को पुलिस या सुरक्षा बलों को सूचित न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। सूत्रों ने कहा कि अगली शाम आतंकवादी वार्ड 5 के एक घर में आए। वहीं खाना खाया। यहां तीन दिनों के लिए खाना पैक कराया गया और जाने से पहले उन्होंने पाकिस्तान में अपने आका से बात किया। इसके लिए उस परिवार के एक सदस्य के मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल किया। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले डिवाइस पर टेलीग्राम एप डाउनलोड किया।

यहां भारी मात्रा में हथियार बरामद हो चुका

राजौरी जिले की नरला बंबल पंचायत रियासी जिले से लगती है। यहां स्थानीय लोगों ने पिछले साल दो भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को पकड़ा था, जिसमें एक लश्कर कमांडर तालिब हुसैन भी शामिल था।

ये भी पढ़ें...

अपराधियों के लिए रो रहे हैं लेकिन 11 साल की गर्भवती लड़कियों को कौन देगा इंसाफ...असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बाल विवाह पर पेश किया आंकड़ा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास