जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-बलों और आतंकियों से एनकाउंटर जारी, बीजेपी नेता वसीम बारी के हत्यारों को मार गिराया

Published : Sep 26, 2021, 12:17 PM ISTUpdated : Sep 26, 2021, 02:36 PM IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-बलों और आतंकियों से एनकाउंटर जारी, बीजेपी नेता वसीम बारी के हत्यारों को मार गिराया

सार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों का मुठभेड़ चल रहा है। सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों का मुठभेड़ चल रहा है। सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इनके पास से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल, दोनों आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में मार गए आतंकी की पहचान बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके भाई और पिता के हत्यारों के रूप में हुई है।

एक आतंकी ने ली थी पाकिस्तान में ट्रेनिंग

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को 2 आतंकी छुपे होने की सूचना मिली थी। हमने उनको घेरने के बाद सरेंडर करने की अपील की। उन्होंने इस अपील को नहीं माना जिसके बाद मुठभेड़ में दोनों मारे गए। इनमें से एक आतंकी ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी और दूसरा आतंकी वसीम बारी की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

 

दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों ने ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के जैनापोरा इलाके के काशवा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: 

पीएम मोदी यूएस की यात्रा से लौटे, हुआ भव्य स्वागत, नड्डा बोले-मोदी और बिडेन की दोस्ती काफी पुरानी

केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस प्रेम: कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति हो सकती तो सोनिया इंडिया का क्यों नहीं?

विश्व शांति सम्मेलन में ममता बनर्जी को इजाजत नहीं मिलने पर बीजेपी सांसद ने अपनी सरकार से किए सवाल

लद्दाख को तोहफा: कारगिल के हैम्बोटिंग ला क्षेत्रों में दूरदर्शन व रेडियो की हाई पॉवर ट्रांसमीटर लांच

ओडिशा और आंध्र में आज 'गुलाब' चक्रवात के गुजरने की आशंका, कई क्षेत्रों के लिए हाई अलर्ट जारी

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते