Jammu Kashmir के अनंतनाग में आतंकियों ने की हेड कांस्टेबल की हत्या, पुलवामा में हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी शुरू होते ही सुरक्षाबलों के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। पूरे इलाके को जवानों ने घेर लिया है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले के नायरा में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। गोलीबारी शुरू होते ही सुरक्षाबलों के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। पूरे इलाके को जवानों ने घेर लिया है। आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जा रही है। 

पुलवामा में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान मिलकर ऑपरेशन चला रहे हैं। दो से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जवानों को नजदीक आता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की।  

Latest Videos

दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने घेराबंदी कर ली है।

हेड कांस्टेबल की हत्या
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबबेरा गांव के हसनपोरा तावेला इलाके में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने हसनपोरा में एक सिपाही को गोली मार दी। सिर में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सिपाही की पहचान अली मोहम्मद गनी पुत्र गुलाम कादिर गनी निवासी हसनपोरा बिजबेबरा के रूप में की गई है। वह कुलगाम जिले में तैनात थे। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

 

ये भी पढ़ें

UP Election 2022: चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक EXIT POLL पर लगाया बैन

बिहार अदालत का शानदार फैसला: 6 साल की बच्ची से रेप करने वाले को मौत की सजा, जज ने 2 दिन में ही केस किया खत्म

सहारनपुर में बोले अमित शाह- अपराधी जेल में, यूपी के बाहर या फिर अखिलेश की यूपी चुनाव प्रत्याशी सूची में

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina