
Jammu Kashmir Rajya Sabha Poll: जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। 4 में से 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवार जीते हैं, जबकि एक सीट बीजेपी को मिली है। बता दें कि फारुक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस से चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय चुनाव जीते हैं। वहीं, चौथी सीट पर बीजेपी के सतपाल शर्मा ने बाजी मारी है।
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर चौधरी मोहम्मद रमजान 58 वोटों से जीत कर जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। उनका मुकाबला बीजेपी के अली मोहम्मद मीर से था। दूसरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू के सामने बीजेपी के राकेश महाजन थे। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को ही समर्थन दिया था। राज्य की चारों सीटों पर शुक्रवार को ही चुनाव हुआ था।
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के शत शर्मा को 32 वोट मिले हैं। सत शर्मा फिलहाल जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने विजयी उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है।
बता दें कि आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार 24 अक्टूबर को पहली बार राज्यसभा चुनाव हुए। श्रीनगर विधानसभा में हुई वोटिंग के दौरान 88 में से 86 विधायकों ने मतदान किया, जबकि हिरासत में लिए गए विधायक मेहराज मलिक ने पोस्टल बैलेट के जरिये वोट डाला। वोट डालने का समय शाम 4 बजे तक था। पांच बजे से काउंटिंग शुरू हुई थी।