
Jammu Kashmir Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सुरक्षा बलों की कोशिशों के बावजूद दहशतगर्द अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में सफल हो जा रहे। अब श्रीनगर के रविवारी बाजार में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेकें है। इस हमले में काफी लोग घायल हो गए। 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा: परेशान करने वाली हैं ये घटनाएं
श्रीनगर के रविवारी मार्केट में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड हमला बेहद परेशान करने वाला है। नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की सुर्खियां छाई हुई हैं। श्रीनगर में 'रविवार के बाज़ार' में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार हमले कर अपना खौफ कायम रखना चाहते हैं। रविवार को संडे बाजार में बम से हमला किया गया। इस हमले में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं। शनिवार को भी आतंकियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की थी।
उधर, सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए दो दिनों में तीन आतंकवादियों को शनिवार को ढेर किया था। शुक्रवार और शनिवार को तीन आतंकवादियों के मारे जाने से दहशतगर्द बौखलाए हुए हैं। शनिवार को श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी ने बताया कि आतंकवादी उस्मान लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था। इस ऑपरेशन में चार जवान भी घायल हुए थे। इससे पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।
यह भी पढ़ें:
दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: क्या है आपके शहर का रूट? 4 नवम्बर के ट्रेनों की लिस्ट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.