श्रीनगर के रविवारी बाजार में ग्रेनेड हमला, कई घायल

श्रीनगर के रविवारी बाजार में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुःख जताया और इसे परेशान करने वाला बताया।

Jammu Kashmir Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सुरक्षा बलों की कोशिशों के बावजूद दहशतगर्द अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में सफल हो जा रहे। अब श्रीनगर के रविवारी बाजार में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेकें है। इस हमले में काफी लोग घायल हो गए। 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा: परेशान करने वाली हैं ये घटनाएं

Latest Videos

श्रीनगर के रविवारी मार्केट में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड हमला बेहद परेशान करने वाला है। नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की सुर्खियां छाई हुई हैं। श्रीनगर में 'रविवार के बाज़ार' में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।

 

 

लगातार आतंकवादी फैला रहे खौफ

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार हमले कर अपना खौफ कायम रखना चाहते हैं। रविवार को संडे बाजार में बम से हमला किया गया। इस हमले में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं। शनिवार को भी आतंकियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की थी।

दो दिनों में तीन आतंकवादी ढेर

उधर, सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए दो दिनों में तीन आतंकवादियों को शनिवार को ढेर किया था। शुक्रवार और शनिवार को तीन आतंकवादियों के मारे जाने से दहशतगर्द बौखलाए हुए हैं। शनिवार को श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी ने बताया कि आतंकवादी उस्मान लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था। इस ऑपरेशन में चार जवान भी घायल हुए थे। इससे पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें:

दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: क्या है आपके शहर का रूट? 4 नवम्बर के ट्रेनों की लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result