जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

सीमापार से घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में एलओसी पर सेना ने यह एनकाउंटर किया है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 22, 2024 12:08 PM IST / Updated: Jun 23 2024, 02:42 AM IST

Terrorists killed: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ी आतंकी हमलों के बाद सिक्योरिटी फोर्सेस को बड़ी सफलता मिली है। सीमापार से घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में एलओसी पर सेना ने यह एनकाउंटर किया है।

केंद्र शासित राज्य के उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिला के उरी क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशों के दौरान एनकाउंटर हुआ है। उरी के गोहलान इलाका में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एलओसी के पास हुए इस एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। दोनों कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

तीन दिन पहले भी हुआ था एनकाउंटर, दो आतंकी मारे गए थे

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तीन दिन पहले यानी 19 जून को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था। इस मुठभेड़ में भी दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में लगातार वृद्धि हुई है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के दौरान आतंकवादियों ने कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर हमला कर दिया था। 9 जून को हुए इस हमले में कम से कम 9 तीर्थयात्री मारे गए थे और कई दर्जन घायल हो गए थे। दरअसल, आतंकियों के हमले के बाद बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे खाई में जा गिरी। इस आतंकी हमला के बाद लगातार कई हमले आतंकवादियों ने किए। तीन दिनों तक हुए लगातार हमले के बाद केंद्र शासित राज्य के कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे।

इसके बाद दूसरा हमला मंगलवार की रात में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुआ। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इसमें सेना के पांच जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। यह हमला कठुआ जिले के सरथल इलाके की सीमा से लगे चत्तरगला इलाके में सेना के अड्डे पर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की एक संयुक्त चौकी पर हुआ। आतंकवादियों ने गोलीबारी करने केसाथ हैंडग्रेनेड भी फेंका। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

इसी तरह केंद्र शासित राज्य के कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ हुए एनकाउंटर में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी भी मारे गए। दरअसल, सर्च ऑपरेशन के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने संदिग्ध हरकतों पर शोर मचाया। इसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद वह एक घर में जाकर छिप गए। फिर सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाला।

यह भी पढ़ें:

NEET-UG और UGC-NET पेपर लीक से विवादों में घिरे एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह हटाए गए, प्रदीप सिंह खरोला को चार्ज

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army