
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा बलों ने एलओसी पर घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। सिक्योरिटी फोर्सेस ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया है। एलओसी (LoC) पर यह कार्रवाई केंद्र शासित प्रदेश के उरी सेक्टर (Uri Sector) में हुई है। तीनों आतंकियों के शवों के पास से काफी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। आतंकियों की पहचान कराई जा रही है।
डिफेंस पीआरओ ने दी जानकारी
श्रीनगर में डिफेंस पीआरओ कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में लगातार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें हो रही है जिसे हमारे सुरक्षाबल पूरी मुश्तैदी के साथ नाकाम कर रहे हैं। बीते दिन सुरक्षा बलों को एलओसी पर घुसपैठ किए जाने की खुफिया एजेंसियों द्वारा इनपुट मिली। इनपुट के आधार पर सुरक्षा बल चौकन्ने हो गए। डिफेंस पीआरओ ने बताया कि टेररिस्ट्स ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमालकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास एलओसी से घुसपैठ करने की कोशिश की। एजेंसियों के इनपुट के आधार पर 24 अगस्त से ही लगातार निगरानी की जा रही थी। 25 अगस्त को सुबह सात बजे आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया। करीब पौने नौ बजे आतंकियों ने अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चौकन्ना सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया।
तीन आतंकवादी मारे गए, पाकिस्तान के मंसूबे विफल
डिफेंस प्रवक्ता ने कहा कि सेना की कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया। पूरे दिन मोर्चेबंदी जारी रही। करीब दो बजे सुरक्षा बलों ने आतंकियों के शव को बरामद कर लिया। शवों के पास दो एके 47, चीनी एम-16 राइफल सहित तमाम सामान बरामद किए गए। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना के सफल अभियान से न केवल तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया हुआ है, बल्कि जम्मू-कश्मीर में शांति, समृद्धि और सामान्य स्थिति को बाधित करने के पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भी विफल कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
सोनाली फोगाट का रेप कर किया मर्डर! घरवालों के आरोप के बाद PA सुधीर व सुखविंदर अरेस्ट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.