सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया

गुरुवार की रात में सांसद प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरू लौटे थे। एयरपोर्ट पर ही उनको कस्टडी में ले लिया गया था।

Dheerendra Gopal | Published : May 31, 2024 11:29 AM IST / Updated: May 31 2024, 06:06 PM IST

Prajwal Revanna sent to Police custody: सेक्स वीडियो स्कैंडल के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गुरुवार की रात में सांसद प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरू लौटे थे। एयरपोर्ट पर ही उनको कस्टडी में ले लिया गया था। लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान सेक्स वीडियो सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग गया था। हालांकि, बढ़ते दबाव के बाद वह देश लौटा है।

कर्नाटक सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने दो दिन पहले ही 28 मई को भारत लौटने के लिए वीडियो मैसेज जारी किया था। 30 मई को पहुंचे प्रज्वल रेवन्ना के एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरने के बाद कस्टडी में ले लिया गया। कस्टडी में लिए गए प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरू सीआईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए लाया गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक एसआईटी के हवाले कर दिया।

Latest Videos

म्यूनिख से बेंगलुरू लौटे प्रज्वल रेवन्ना

जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने गुरुवार को म्युनिख से बेंगलुरू के लिए फ्लाइट की टिकट बुक की थी। लुफ्थांसा एयरलाइंस से वह भारत पहुंचे। 30 मई की देर रात पहुंचे प्रज्वल रेवन्ना को हिरासत में लेने के लिए पहले से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए थे। एसआईटी के सपोर्ट के लिए एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई थी।

अग्रिम जमानत की याचिका पहले ही खारिज

प्रज्वल रेवन्ना ने बेंगलुरु लौटने से पहले ही अग्रिम बेल याचिका स्थानीय अदालत में दायर कर दी थी। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। रेवन्ना को एडवांस्ड बेल नहीं मिली थी। कर्नाटक पुलिस प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए अलर्ट थी। उनको एसआईटी ऑफिस में पूछताछ के लिए लौटने पर लाया गया। यहां उनसे पूछताछ की गई थी।

दरअसल, हासन संसदीय क्षेत्र से सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना, 26 मार्च को विदेश भाग गए थे। उनका उसी दौरान 3 हजार के आसपास सेक्स वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में अलग-अलग महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाते हुए प्रज्वल रेवन्ना कथित तौर पर दिख रहे हैं। चुनाव के दौरान वीडियो कांड राज्य का बड़ा मुद्दा बन गया था। बीजेपी ने अपने सहयोगी दल से इस मामले में पल्ला झाड़ लिया था तो जेडीएस ने सांसद को निलंबित कर दिया था। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने प्रज्वल रेवन्ना को वापस आकर जांच का सामना करने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा के बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे, ध्यान मंडपम में लगाएंगे ध्यान

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा