- Home
- National News
- पीएम मोदी कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा के बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे, ध्यान मंडपम में लगाएंगे ध्यान
पीएम मोदी कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा के बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे, ध्यान मंडपम में लगाएंगे ध्यान
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुरुवार की शाम को कन्याकुमारी पहुंचे। 1 जून तक प्रधानमंत्री कन्याकुमारी में रहेंगे।
कन्याकुमारी पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चन किया। पूजा करने के बाद पुजारी से प्रसाद ग्रहण किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे। विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान लगाएंगे।
30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में रहेंगे। यहीं वह ध्यान लगाएंगे।
कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। यहां उनको भारत और भारतीयता के प्रति खास लगाव उत्पन्न हुआ था। रॉक मेमोरियल का स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा।
लोगों का मानना है कि जैसे सारनाथ गौतम बुद्ध के जीवन में विशेष स्थान रखता है, वैसे ही यह चट्टान स्वामी विवेकानन्द के जीवन में भी वैसा ही स्थान रखती है।
स्वामी विवेकानन्द, देश भर में घूमने के बाद वे यहीं पहुंचे और तीन दिनों तक तपस्या की थी। यहीं से वह देश में युवा जागरण और नवनिर्माण का संकल्प लिए और राष्ट्र के लिए निकले थे।
कन्याकुमारी, वही स्थान है जहां देवी माता पार्वती एकपैर पर भगवान शिव की प्रतिक्षा की थीं। यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है। इसके अलावा यह वह स्थान है जहां भारत की पूर्वी और पश्चिमी तटरेखाएं मिलती हैं। यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है।
यह भी पढ़ें:
आखिरी चरण का प्रचार थमा, पीएम मोदी कन्याकुमारी पहुंचे, 33 साल पुराना फोटो हुआ वायरल