जेएनयू कैंपस में फिर झड़प: दो छात्र गुटों में बवाल, पार्टी में एक महिला को थप्पड़ मारने के बाद बढ़ा विवाद...

हाल के वर्षों में जेएनयू में लेफ्ट समर्थित स्टूडेंट्स यूनियन और आरएसएस समर्थित एबीवीपी के स्टूडेंट्स के बीच कई बार झड़प की सूचनाएं आती रही हैं। इस साल अप्रैल में कावेरी हॉस्टल में कथित तौर पर रामनवमी के दिन मेस में मांसाहारी खाना परोसने को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे।

JNU campus students clash: एक बार फिर जेएनयू के कैंपस में दो स्टूडेंट्स ग्रुप्स में झड़प हो गई। दो छात्र समूह के बीच हुई झड़प में कईयों के घायल होने की सूचना है। नर्मदा हॉस्टल के पास हुए इस मारपीट में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस झड़प का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है इसमें नकाबपोश मारपीट करते हुए दिख रहे हैं।

पुलिस ने बताया दो लोग घायल, विवि के अनुसार एक

Latest Videos

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में गुरुवार को छात्रों के दो समूह के बीच हुई झड़प में कई छात्र घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दो स्टूडेंट घायल हुए हैं जबकि विवि सूत्रों के अनुसार महज एक स्टूडेंट घायल हुआ है। सोशल मीडिया पर इस झड़प से संबंधित कई वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें कुछ छात्रों को कैंपस में लाठियों के साथ दौड़ते हुए दिखाया गया है। एक वीडियो में नकाबपोश छात्रों को लाठियों के साथ देखा जा सकता है। छात्रों में से एक ने जेएनयू की स्वेटशर्ट पहन रखी थी। पुलिस ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि करेगी।

विवि का राजनीतिक ग्रुप्स के शामिल होने से इनकार

जेएनयू सूत्रों के अनुसार नर्मदा हॉस्टल के पास झड़प में किसी राजनीतिक समूह के शामिल होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, विवि प्रशासन ने विवि सुरक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। जेएनयू प्रशासन ने दावा किया है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विवि सूत्रों के अनुसार, दोनों समूहों के बीच मारपीट की यह घटना एक दिन पहले एक बर्थडे पार्टी में हुई कहासुनी और झगड़े के बाद की है। बताया जा रहा है कि एक युवक द्वारा एक महिला को थप्पड़ मार दिया गया था। इसके बाद उसे दोस्तों के साथ लड़के पर महिला के साथियों ने हमला किया था। इसमें कई छात्रों को चोटें आई थीं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी ने कहा कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे एक पीसीआर कॉल आई कि नर्मदा हॉस्टल के पास जेएनयू में छात्र आपस में लड़ रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि जेएनयू छात्रों के दो गुटों में निजी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे आपस में मारपीट हो गई। अधिकारी ने कहा कि हमें अब तक दो मेडिको लीगल केस मिले हैं। लेकिन इससे संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हाल के दिनों में वाम और एबीवीपी के बीच बढ़ा संघर्ष

हाल के वर्षों में जेएनयू में लेफ्ट समर्थित स्टूडेंट्स यूनियन और आरएसएस समर्थित एबीवीपी के स्टूडेंट्स के बीच कई बार झड़प की सूचनाएं आती रही हैं। इस साल अप्रैल में कावेरी हॉस्टल में कथित तौर पर रामनवमी के दिन मेस में मांसाहारी खाना परोसने को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। 5 जनवरी, 2020 को नकाबपोश लोगों की भीड़ ने परिसर में धावा बोल दिया और तीन छात्रावासों में छात्रों को निशाना बनाया। करीब दो घंटे तक कैंपस में अफरा-तफरी के बीच जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:

भारत से कनाडा जाकर Meta ज्वाइन किया था, दो दिन बाद ही छंटनी हो गई...हिमांशु की बेरोजगारी दिल दहला देगी

केरल कलामंडलम यूनिवर्सिटी के चांसलर पद से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को हटाया गया, LDF सरकार ने किया ऐलान

किसी को गिरफ्तार करने में जल्दबाजी किसी की करते ही नहीं...जैकलीन फर्नांडीज को गिरफ्तार न करने पर ईडी को फटकार

देश मनमोहन सिंह का हमेशा रहेगा ऋणी...केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पूर्व पीएम की उदार आर्थिक नीति की जमकर की तारीफ

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली