कुछ विचारक सांप जैसे, जो तादाद में कम लेकिन बहुत जहरीले...जेएनयू विवाद पर उमा भारती

Published : Jan 09, 2020, 11:39 AM IST
कुछ विचारक सांप जैसे, जो तादाद में कम लेकिन बहुत जहरीले...जेएनयू विवाद पर उमा भारती

सार

जेएमयू हॉस्टल में घुसकर मारपीट का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक के बाद एक बयान आने लगे हैं। भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि देश में कुछ विचारक सांप जैसे हैं। 

नई दिल्ली. जेएमयू हॉस्टल में घुसकर मारपीट का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक के बाद एक बयान आने लगे हैं। भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि देश में कुछ विचारक ऐसे सांप हैं जो तादाद में तो कम हैं लेकिन बहुत जहरीले हैं। हम उन्हें ठीक करेंगे।

"वातावरण में घोला जा रहा है जहर"
उन्होंने कहा, देश में कुछ ऐसे सांप हैं जो संख्या में तो कम हैं लेकिन बहुत जहरीले हैं। देश में कुछ ऐसे विचारक भी हैं जो तादाद में तो कम हैं लेकिन बहुत जहरीले हैं। उनकी कोशिश रहती है कि वह वातावरण में जहर घोलें। हमें कुछ चीजें सही करनी है और फिर हम उनको ठीक कर देंगे।

दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं जेएनयू
जेएनयू में मारपीट के बाद मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी जेएनयू पहुंची थी। उस वक्त लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार वहां भाषण दे रहे थे। दीपिका का जेएनयू पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहीं। किसी ने तारीफ की तो किसी ने आलोचना। कई ट्विटर यूजर्स उनकी फिल्म छपाक का विरोध कर रहे हैं तो कई उसका समर्थन।

PREV

Recommended Stories

एक ईमेल…और खाली हो गईं 5 अदालतें! बॉम्बे हाई कोर्ट से नागपुर तक बम अलर्ट-साजिश या शरारत?
जिस बेटे पर गर्व था, उसने माता-पिता को गाजर-मूली की तरह क्यों काट डाला? | Jaunpur Double Murder