
नई दिल्ली. दिल्ली में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या और फिर उसकी लाश को गुपचुप तरीके से जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को राहुल गांधी पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिले। इसके बाद उन्होंने एक tweet किया-माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।
tweet के बाद राहुल गांधी हुए ट्रोल
राहुल गांधी के इस tweet के बाद कई यूजर्स ने उनका ध्यान राजस्थान की ओर दिलाया। पढ़िए कुछ कमेंट्स...
एक ने राजस्थान में हुए रेप केसों से संबंधित अखबारों की कुछ कटिंग पोस्ट करते हुए पूछा-राजस्थान कब जाओगे?
एक ने लिखा-दलित की बेटी देश की बेटी केवल तभी तक है, जब तक कि बेटी कांग्रेस शासित राज्य की न हो, क्या राजस्थान की ये दलित बेटियों को आप देश की बेटी नहीं मानते?
एक यूजर ने गुस्सा जाहिर किया-जो हुआ बुरा हुआ। पर जब राजस्थान में रेप हुए, तो उस टाइम आपके मुंह में दही क्यूं जम गई थी?
एक यूजर लिखता है-दलित की बेटी सिर्फ दिल्ली में ही है क्या, राजस्थान भी जाओ... क्योंकि वो कांग्रेस शासित राज्य है?
अलका लांबा ने किया था tweet
इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने tweet किया था कि मिस्टर केजरीवाल, आपको शोक के दो शब्द कहकर, पीड़ित परिवार के पास जाकर, किसने आपको अब तक रोका है? परिवार के प्रति कुछ सहानुभूति दिखाएं, उन्हें विश्वास दिलाएं कि उन्हें न्याय मिलेगा, जाओ और परिवार से मिलो।
जांच में कई दिक्कतें
हालांकि पुलिस ने इस मामले के चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। उनके खिलाफ रेप, मर्डर और पॉस्को एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। लेकिन बच्ची की लाश पूरी तरह से जला देने से उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। जो भी केस दर्ज किया गया, वो बच्ची के परिजनों की शिकायत पर हुए। ऐसे में बच्ची को न्याय मिल पाएगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर चला कैम्पेन
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर #JusticeForDelhiCanttGirl कैम्पेन चल रहा है। अभियान के बाद विभिन्न दलों के नेताओं का पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को AAP की विधायक राखी बिड़ला और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिले थे।
यह भी पढे़ं
#JusticeForDelhiCanttGirl:पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी; गाड़ी में बैठकर पूछा हाल
#JusticeForDelhiCanttGirl: मिस्टर केजरीवाल, आपको पीड़ित परिवार के पास जाने से किसी ने रोका है क्या?
दिल्ली में 9 साल की बच्ची से रेप और मर्डर से फूटा आक्रोश; twitter पर चला कैम्पेन #JusticeForDelhiCanttGirl
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.