
नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार शाम एक ऐसी खबर सामने आई जिसने पूरे बिजनेस जगत और सोशल मीडिया को चौंका दिया। कमला पसंद और राजश्री जैसे मशहूर पान मसाला ब्रांड के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) अपने घर में फंदे से लटकी मिलीं। पुलिस ने इसे शुरुआती तौर पर आत्महत्या बताया है, लेकिन जो तथ्य सामने आ रहे हैं वो इस घटना को साधारण नहीं रहने देते। सबसे पहले दीप्ति के पति हरप्रीत चौरसिया ने उन्हें पंखे से लटका हुआ देखा और तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली और एक डायरी बरामद की। इसी डायरी ने इस केस को नई दिशा दे दी है।
डायरी में दीप्ति ने अपने पति के साथ लगातार चल रहे विवादों का ज़िक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि “अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं, तो फिर रिश्ता निभाने की और जीने की वजह क्या है।” यह एक ऐसा वाक्य है जो किसी टूटे रिश्ते, मानसिक तनाव और लंबे समय से चल रही परेशानियों का संकेत देता है। पुलिस का कहना है कि दीप्ति और हरप्रीत अलग-अलग घरों में रहते थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
सूत्रों अनुसार हरप्रीत ने दूसरी शादी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक एक्ट्रेस से की है। यह बात दीप्ति को बेहद तकलीफ दे रही थी। उनके परिजनों का कहना है कि यह विवाद इतना बढ़ गया था कि दीप्ति मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगी थीं। परिवार ने पुलिस को बयान दिया है कि दीप्ति को आत्महत्या के लिए उकसाया गया। अब पुलिस इस एंगल को भी गंभीरता से जांच रही है।
पुलिस को संदेह है कि मामला सिर्फ पति-पत्नी के विवाद तक सीमित नहीं है।
क्योंकि-
कई बार घरेलू तनाव, सामाजिक दबाव और रिश्तों की जटिलताएं व्यक्ति को ऐसे कदम उठाने पर मजबूर कर देती हैं।
कमला पसंद पान मसाला का सफर कानपुर की एक छोटी गुमटी से शुरू होकर आज अरबों के टर्नओवर तक पहुंच चुका है। लेकिन बड़ी कंपनियों के पीछे छिपे पारिवारिक विवाद अक्सर बाहर नहीं आते।
कमला पसंद लंबे समय से कई बड़े विवादों से घिरी रही है-
हालांकि इन विवादों का इस केस से सीधा संबंध नहीं है, लेकिन यह साफ है कि कंपनी और परिवार दोनों लगातार दबाव में रहे हैं।
पुलिस इस केस को 3 एंगल से देख रही है-
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.