कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने की आत्महत्या: 2 घर और 2 शादियां…आखिर क्या है सच?

Published : Nov 26, 2025, 12:54 PM IST
 kamla pasand owner daughter in law death delhi suicide harpreet chaurasia case

सार

दिल्ली में कमला पसंद मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया अपने घर में फंदे से मृत मिलीं। पति से विवाद, दूसरी शादी और डायरी में दर्ज आरोपों ने केस को रहस्यमयी बना दिया है। परिवार ने उकसाने का आरोप लगाया, पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार शाम एक ऐसी खबर सामने आई जिसने पूरे बिजनेस जगत और सोशल मीडिया को चौंका दिया। कमला पसंद और राजश्री जैसे मशहूर पान मसाला ब्रांड के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) अपने घर में फंदे से लटकी मिलीं। पुलिस ने इसे शुरुआती तौर पर आत्महत्या बताया है, लेकिन जो तथ्य सामने आ रहे हैं वो इस घटना को साधारण नहीं रहने देते। सबसे पहले दीप्ति के पति हरप्रीत चौरसिया ने उन्हें पंखे से लटका हुआ देखा और तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली और एक डायरी बरामद की। इसी डायरी ने इस केस को नई दिशा दे दी है।

क्या डायरी में लिखे शब्द मौत की असल वजह बताते हैं?

डायरी में दीप्ति ने अपने पति के साथ लगातार चल रहे विवादों का ज़िक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि “अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं, तो फिर रिश्ता निभाने की और जीने की वजह क्या है।” यह एक ऐसा वाक्य है जो किसी टूटे रिश्ते, मानसिक तनाव और लंबे समय से चल रही परेशानियों का संकेत देता है। पुलिस का कहना है कि दीप्ति और हरप्रीत अलग-अलग घरों में रहते थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

क्या पति की दूसरी शादी इस विवाद की सबसे बड़ी वजह थी?

सूत्रों अनुसार हरप्रीत ने दूसरी शादी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक एक्ट्रेस से की है। यह बात दीप्ति को बेहद तकलीफ दे रही थी। उनके परिजनों का कहना है कि यह विवाद इतना बढ़ गया था कि दीप्ति मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगी थीं। परिवार ने पुलिस को बयान दिया है कि दीप्ति को आत्महत्या के लिए उकसाया गया। अब पुलिस इस एंगल को भी गंभीरता से जांच रही है।

क्या यह सिर्फ घरेलू तनाव था या कुछ और?

पुलिस को संदेह है कि मामला सिर्फ पति-पत्नी के विवाद तक सीमित नहीं है।

क्योंकि-

  • दीप्ति और हरप्रीत के दो बच्चे हैं
  • दोनों लंबे समय से अलग रह रहे थे
  • हरप्रीत की जिंदगी में दूसरी शादी पूरी तरह स्थापित हो चुकी थी
  • दीप्ति पर दबाव और अकेलापन बढ़ता जा रहा था

कई बार घरेलू तनाव, सामाजिक दबाव और रिश्तों की जटिलताएं व्यक्ति को ऐसे कदम उठाने पर मजबूर कर देती हैं।

क्या कमला पसंद जैसी अरबों की कंपनी के पीछे ऐसे पारिवारिक झगड़े छिपे थे?

कमला पसंद पान मसाला का सफर कानपुर की एक छोटी गुमटी से शुरू होकर आज अरबों के टर्नओवर तक पहुंच चुका है। लेकिन बड़ी कंपनियों के पीछे छिपे पारिवारिक विवाद अक्सर बाहर नहीं आते।

कंपनी पहले भी विवादों में रही है--क्या इसका कोई अप्रत्यक्ष असर था?

कमला पसंद लंबे समय से कई बड़े विवादों से घिरी रही है-

  • 2021 का सरोगेट विज्ञापन मामला
  • GST और टैक्स चोरी की जांच
  • नकली गुटखा फैक्ट्रियों पर छापेमारी
  • कई राज्यों में गुटखा और सुपारी पर प्रतिबंध

हालांकि इन विवादों का इस केस से सीधा संबंध नहीं है, लेकिन यह साफ है कि कंपनी और परिवार दोनों लगातार दबाव में रहे हैं।

आखिर सच क्या है? पुलिस किन एंगल्स पर काम कर रही है?

पुलिस इस केस को 3 एंगल से देख रही है-

  • आत्महत्या
  • घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न
  • आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
  • डायरी, फोन रिकॉर्ड, चैट, CCTV और परिवार के बयान इस केस की दिशा तय करेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?
भारत में सबसे बड़ा फ़्लाइट ब्लैकआउट: क्यों फेल हुई इंडिगो? आखिर कब तक सुधरेंगे हालात?