Kargil Vijay Diwas 2023: जब दिलीप कुमार बोले हैलो तो क्यों शॉक्ड रह गए नवाज शरीफ? मुशर्रफ ने भारत में बिताई रात- 10 PHOTOS

Kargil Vijay Diwas 2023. फरवरी 1999 में भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के बीच दोस्ती पर बात हुई। इसके कुछ ही महीनों बाद पाकिस्तान ने कारगिल में 5000 से ज्यादा सैनिक और हजारों आतंकी तैनात कर दिए। 

 

Manoj Kumar | Published : Jul 21, 2023 9:20 AM IST / Updated: Jul 26 2023, 07:31 AM IST

110

जब वाजपेयी ने नवाज शरीफ को मिलाया फोन

तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को जब कारगिल में घुसपैठ बात पता चली तो उन्होंने तुरंत नवाज शरीफ को फोन मिलाया और कहा कि आपने मेरे साथ बुरा सलूक किया है। एक तरफ आप लाहौर में गले मिले और दूसरी तरफ कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा कर रहे हैं। नवाज शरीफ ने कहा कि मुझे इस बात की जरा भी जानकारी नहीं है।

210

दिलीप कुमार ने की नवाज शरीफ से बात तो वे हो गए हैरान

अटल बिहारी वाजपेयी ने उसी वक्त फोन मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को फोन मिला दिया। दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ से कहा- मियां साहब, हमें आपसे इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि आपने हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच अमन की बात की है। दिलीप कुमार की बात सुनकर नवाज शरीफ चौंक गए क्योंकि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि दिलीप कुमार इस मुद्दे पर बात करेंगे।

310

लामा ने हेलीकॉप्टर से बरसाईं गोलियां

पाकिस्तान के सैनिक भारतीय चरहवाहों को बंधक बनाना चाहते थे लेकिन वे चरवाहे भारतीय सैनिकों के साथ पहुंचे और दूरबीन से देखा कि बहुत सैनिक हैं। फिर एक लामा ने हेलीकॉप्टर से आजम, तारिक और तशफीन चौंकियों पर जमकर गोलियां बरसाईं जिससे पाक सैनिकों की पोल खुल गई।

410

पहली बार किया गया था बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल

कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पहली बार बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल किया था। 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक पूरा किया। तब बिक्रम बत्रा ने कारगिल की चोटी से नारा दिया था- यह दिल मांगे मोर। इस नारे से विक्रम बत्रा पूरे देश के हीरो हो गए।

510

भारतीय वायुसेना ने दिखाया था अदम्य साहस

कारगिल युद्ध के दौरान इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान पर इतने बम बरसाए कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान भारतीय विमानों के सामने आने से डरने लगे थे। इस तस्वीर में भारतीय वायुसेना के अधिकारी तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी के पाकिस्तानी वायुसेना विमान के अवशेष दिखा रहे हैं।

610

चरवाहे ने दी थी पाकिस्तानी घुसपैठ की पहली सूचना

ताशी नामग्याल नाम के स्थानीय चरवाहा कारगिल के बाल्टिक सेक्टर में अपने याक की तलाश कर रहा था। इसी खोज के दौरान पहली बार उसे पाकिस्तानी सैनिक दिखाई दिए। इसकी सूचना नामग्याल ने भारतीय सेना को दी।

710

भारतीय सेना प्रमुख को पोलैंड में मिली जानकारी

जिस वक्त पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर कब्जा किया, उस वक्त सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक पोलैंड और चेक रिपब्लिक के दौरे पर थे। वहीं पर उन्हें भारतीय राजदूत ने कारगिल में घुसपैठ की जानकारी दी। इसके बाद सेना प्रमुख भारत के लिए रवाना हो गए।

810

भारतीय सेना के जांबाजों ने दिखाया अदम्य साहस

कारगिल युद्ध में भारत के 527 वीर सैनिकों ने शहादत दी थी। वहीं पाकिस्तान के 1000 से 1200 सैनिक कारगिल युद्ध की भेंट चढ़े थे। पाकिस्तान दावा करता है कि उसके 600 सैनिक मरे थे लेकिन माना जाता है कि इससे कई गुना ज्यादा सैनिक मरे थे। भारत के 1300 से ज्यादा सैनिक इस युद्ध में घायल हुए थे। आज भी भारतीय सैनिकों की याद में हर वर्ष विजय दिवस मनाया जाता है।

910

परवेज मुशर्रफ ने भारतीय सीमा में बिताई थी रात

परवेज मुशर्रफ ने कारगिल में हेलीकॉप्टर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया और करीब 11 किलोमीटर तक अंदर आकर उन्होंने एक जगह पर रात बिताई थी। माना जाता है कि इस युद्ध के पीछे परवेज मुशर्रफ की ही प्लानिंग थी और वे खुद स्थिति पर लगातार निगरानी कर रहे थे।

1010

कारगिल युद्ध पर बनी हैं कई फिल्में

कारगिल युद्ध पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनीं। इनमें कारगिल, धूप, स्टम्पड, लक्ष्य, टैंगो चार्ली, मौसम और शेरशाह जैसी मूवी सुपर-डुपर हिट रहीं। इन फिल्मों ने भारतीय सेना के नायकों को दुनिया के सामने रखा। कैप्टन मनोज पांडेय, विक्रम बत्रा जैसे हीरोज को घर-घर पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें

Kargil Vijay Diwas 2023: रोज कितनी गोलियां चलीं-कितने रॉकेट दगते थे, जानें कारगिल युद्ध से जुड़े अनजाने फैक्ट्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos