सार
Bengal Violence: मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में तनाव जारी है। धुलियान में गोलीबारी में बच्चे घायल हो गए हैं वहीं 150 से ज्यादा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bengal Violence: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति बहाली की कोशिशों के बीच रविवार सुबह धुलियान क्षेत्र से फिर से गोलीबारी की खबर सामने आई है।
सीमा सुरक्षा बल की टीम को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने सीमा सुरक्षा बल की टीम को निशाना बनाकर फायरिंग की जिसमें दो मासूम बच्चे घायल हो गए। हालांकि, जिले के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से फिलहाल किसी नई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
मुर्शिदाबाद जिले में तनाव की स्थिति
वक्फ संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद जिले में तनाव की स्थिति अब भी बनी हुई है। अब तक जिले के विभिन्न इलाकों से 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शांति बहाली के प्रयासों के तहत जिला प्रशासन ने आज सूती इलाके में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक शांति बैठक आयोजित करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंडी में 3.4 तीव्रता का भूकंप, लोगों की हालत हुई खराब, घर से बाहर दौड़ते आए नजर
पुलिस महानिदेशक ने लिया जायजा
राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार भी शनिवार रात से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं। उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर हालात की समीक्षा की है। इसके अलावा, डीजीपी ने खुद कई हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर हालात का जायजा लिया और लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। शनिवार को उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि राज्य में किसी भी तरह की हिंसा और अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।