PM Modi के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग, फूलों से लद गई पीएम की गाड़ी- 10 PHOTOS

Published : May 06, 2023, 01:10 PM ISTUpdated : May 06, 2023, 01:34 PM IST

PM Modi Road Show Bengaluru. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 8 मई को चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले बीजेपी अपनी पूरी ताकत कर्नाटक चुनाव में झोंक रही है। पीएम मोदी ने बेंगलुरू में भव्य रोड शो किया है। 

PREV
110
पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो किया है। बेंगलुरू में हुए इस रोड शो में लोगों की बंपर भीड़ उमड़ी। यह जनसैलाब देखकर पीएम भी गदगद नजर आए।

210
पीएम मोदी ने स्वीकार किया पब्लिक का अभिवादन

बेंगलुरू में रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान लोगों में पीएम को देखने की होड़ मची रही। 

310
3 घंटे तक चला पीएम मोदी का रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो मल्लेश्वरम के कुदुमलेश्वर मंदिर के पास समाप्त हुआ। पीएम मोदी ने 3 घंटे में 36 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया। इस दौरान कुल 13 विधानसभा सीटों को कवर किया गया।

410
फूलों से लद गई पीएम मोदी की गाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस समय रोड शो किया तो लोगों ने उन पर जमकर फूल बरसाए। आलम यह था कि उनकी गाड़ी कई बार फूलों से लद गई। पीएम मोदी की जमकर जय-जयकार भी हुई।

510
बेंगलुरू की सड़कों पर लोगों की भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान बेंगलुरू की सड़कों पर लोग ही लोग दिखाई दिए। चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ आदमियों की भीड़ ही दिख रही थी। 

610
पीएम मोदी के रोड शो में दिखे अलग-अलग रंग

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पब्लिक के अलग-अलग रंग देखने को मिले। भगवा दुपट्टे के अलावा लोगों की भेष-भूषा भी अनोखी रही। कई लोग तो बजरंग बली की भूमिका में भी दिखाई दिए।

710
पीएम मोदी की एक झलक पाने की दिखी बेताबी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने बेंगलुरू में भव्य रोड शो किया। इस दौरान पब्लिक में पीएम मोदी की एक झलक पाने की बेताबी दिखाई दी। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। 

810
पीएम मोदी की फोटो लेने की मची होड़

बेंगलुरू रोड शो के दौरान आम लोगों के बीच पीएम मोदी की फोटो और वीडियो लेने की होड़ मची रही। लोगों ने सेल्फी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। पीएम मोदी के लिए यह रोड शो यादगार रहा।

910
10 मई को कर्नाटक में है वोटिंग

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आगामी 10 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 8 मई को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। जबकि 13 मई को कर्नाटक चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

1010
रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर फूलों की बारिश

बेंगलुरू में हुए रोड शो के दौरान पीएम मोदी के काफिले पर फूलों की बारिश हुई। पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव को दिलचस्प बना दिया है और बीजेपी की जीत का आशीर्वाद लोगों से मांगा। रविवार को भी पीएम मोदी का एक रोड शो होने वाला है।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बेंगलुरू रोड शो में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, फूलों की बारिश के बीच लगे जय हो के नारे

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories