Karnataka Election 2023: 10 किमी. रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, फूलों की बारिश के बीच BJP ने बनाया माहौल- 10 PHOTOS

Published : May 07, 2023, 12:56 PM ISTUpdated : May 07, 2023, 03:28 PM IST

PM Modi Road Show Karnataka. पीएम मोदी ने बेंगलुरू में लगातार दूसरे दिन भी मेगा रोड शो किया। नीट की परीक्षा को देखते हुए रोड शो को 10 किलोमीटर तक सीमित किया गया लेकिन इस दौरान लोगों का जनसैलाब सड़क पर दिखाई दिया। देखें यह तस्वीरें।

PREV
110
बेंगलुरू में पीएम मोदी का भव्य रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानि 7 जनवरी को भी बेंगलुरू में भव्य रोड शो का आयोजन किया। यह रोड शो सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ और 11.30 तक समाप्त हो गया। इस दौरान बेंगलुरू की सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही।

210
पीएम मोदी पर हुई फूलों की बारिश

बेंगलुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान फूलों की बारिश की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने भी लोगों पर फूल बरसाए। पब्लिक का उत्साह देखकर पीएम मोदी ने उनका अभिवादन स्वीकार किया।

310
10 किलोमीटर चला पीएम मोदी का रोड शो

बेंगलुरू में पीएम मोदी का रोड शो करीब 10 किलोमीटर तक चला। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा विधानसभाओ में प्रधानमंत्री मोदी का काफिल पहुंचा। लोग घरों पर, छतों पर और सड़कों पर पीएम मोदी का इंतजार करते दिखाई दिए।

410
शनिवार को भी किया था भव्य रोड शो

शनिवार को पीएम मोदी का रोड शो मल्लेश्वरम के कुदुमलेश्वर मंदिर के पास समाप्त हुआ। पीएम मोदी ने 3 घंटे में 36 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया। इस दौरान कुल 13 विधानसभा सीटों को कवर किया गया।

510
बीजेपी नेता अमित शाह का भी रोड शो

पीएम मोदी दोपहर 3 बजे नांजागुड में पब्लिक मीटिंग है जबकि शाम को 7 बजे नांजागुड के श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदर में दर्शन पूजन करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को रोड शो किया। बीजेपी ने अंतिम चरण में पूरी ताकत लगा दी है।

610
बीजेपी प्रेसीडेंट जेपी नड्डा के भी कई कार्यक्रम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार जनसभाएं और रोड शो का आयोजन कर रहे हैं। 7 मई को भी जेपी नड्डा दो स्थानों पर रोड शो करेंगे जबकि 1 जगह पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे।

710
पीएम मोदी ने भी बेंगलुरू में किया रोड शो

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान आखिरी दौर में है। पीएम मोदी ने 7 मई यानि रविवार को भी बेंगलुरू में भव्य रोड शो किया है। इस दौरान करीब आधा दर्जन विधानसभा सीटों को कवर किया गया। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ा और जमकर फूल बरसाए गए।

810
राजीव चंद्रेशखर बोले- बीजेपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दावा किया है कि कर्नाटक में स्पष्ट जनादेश के साथ भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने रविवार को बेंगलुरू में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रोड शो में लोगों का जो उत्साह दिखा है, उससे जाहिर है कि 10 मई को वे बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेंगे। सभी लोग भाजपा के पक्ष में वोट डालेंगे।

910
पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे राजीव चंद्रशेखर

बेंगलुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद रहे। बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। सभी लोग भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे।

1010
पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़

शनिवार को बेंगलुरू में सफल और भव्य रोड शो के बाद पीएम मोदी ने वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कितनी उत्साह के साथ पीएम के रोड शो में शामिल होने पहुंचे हैं। कुछ लोग योग करते तो कुछ नारेबाजी करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Karnataka Election 2023: PM Modi का भव्य रोड शो- फूलों से पटीं सड़कें, चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories