सत्ता में आए तो बैन कर देंगे बजरंग दल... कांग्रेस के इस बयान को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया शर्मनाक

BJP  ने कांग्रेस पर भगवान हनुमान का "अपमान" करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य के लोग इसका करारा जवाब देंगे।

बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और उसने सत्ता में आने पर कर्नाटक में बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध लगाने का वादा करके भगवान हनुमान का "अपमान" करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य के लोग इसका करारा जवाब देंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को को संबोधित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आरोप लगाया कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के लिए कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र (Karnataka poll manifesto ) में कांग्रेस का वादा देश में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को बचाने का एक प्रयास है।

पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, "कर्नाटक चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया,यह झूठ का पुलिंदा है और तुष्टीकरण की राजनीति की निशानी है। यह भगवान हनुमान का अपमान कर पीएफआई को बचाने का कांग्रेस का प्रयास है।" उन्होंने कहा कि हनुमान जी कर्नाटक की गौरवशाली देव हैं, कर्नाटक की भूमि हनुमान जी की भूमि है। कांग्रेस ने हमारे देवता का अपमान किया है। 

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बयान को बताया शर्मनाक

वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पीएम मोदी का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि हनुमान जी की पूजा करने वाले बजरंग दल को निशाना बनाने की आपकी तुष्टीकरण की राजनीति कभी सफल नहीं होगी। इस तरह की बेशर्म राजनीति के लिए आप जिस अपमान के पात्र हैं, कर्नाटक की जनता आपके साथ वैसा ही व्यवहार करेगी।

 

 

भाजपा ने भगवान हनुमान की बजरंग दल से तुलना की

इस बीच, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भगवान हनुमान की तुलना बजरंग दल से करके भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया और उनसे माफी की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री ने इस तरह की तुलना की है जो भगवान हनुमान के करोड़ों भक्तों का अपमान है।

देश से माफी मांगे पीएम मोदी

पत्रकारों से बात करते हुए खेड़ा ने कहा, "प्रधानमंत्री भगवान हनुमान में हमारी आस्था का अपमान कर रहे हैं। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। किसी ने भी प्रधानमंत्री को बजरंग बली का अपमान करने का अधिकार नहीं दिया है।"

पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

वहीं,  पीएम मोदी ने भी मंगलवार को कर्नाटक चुनाव घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने इसे भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को बंद करने की पार्टी की कोशिश करार दिया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को बंद किया था और अब वह 'जय बजरंग बली' (हनुमान की जय) बोलने वालों को बंद करना चाहती है।

यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस ने लिया है बजरंग बली को ताले में बंद करने का फैसला, पहले प्रभु राम से थी तकलीफ

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी