Karnataka Election 2023: सात फेरों के साथ दूल्हा-दुल्हन ने की मेहमानों से वोट की अपील, स्टेज पर हाथों में तख्तियां लिए दिखे

Published : May 04, 2023, 07:29 PM IST
karnataka couple appeal for vote

सार

कर्नाटक के कोलार डिस्ट्रिक्ट में एक विवाह समारोह चर्चा का विषय बना रहा। यहां दूल्हा-दुल्हन को अपनी शादी में स्टेज पर तख्तियां लेकर विधानसभा चुनाव में वोट की अपील करते देखा गया। पढ़ें पूरी खबर ।

नेशनल डेस्क। कर्नाटक में आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर भाजपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। इसके साथ की कर्नाटक सरकार और जिला प्रशासन की ओर से भी मतदान को लेकर प्रचार किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के कोलार जिले में शादी के दिन स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने भी सभी से वोट की अपील की। नवविवाहित जोड़े के साथ उनके परिजनों ने भी बाकायदा हाथों में तख्तियां लेकर शादी में आने वाले सभी मेहमानों से 10 मई को होने वाले चुनाव में मतदान को लेकर जागरूक किया।

कर्नाटक में चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है. 10 मई को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सभी जिलों में प्रशासन की ओर से भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में कोलार डिस्ट्रिक्ट में एक शादी समारोह में भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला। यहां दूल्हा चरन राज और दुल्हन प्रमिला ने सात फेरे लेने के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी गेस्ट से वोट करने की अपील की। 

ये भी पढ़ें. Karnataka Election 2023: बीजेपी उम्मीदवारों ने पीएम मोदी को दिए सांस्कृतिक उपहार

हाथों में तख्तियां लेकर दूल्हा-दुल्हन ने की वोट की अपील
मलबाग के मुथैयापलेट स्थित श्री उद्दभवा शिवलिंगेश्वरा स्वामी समुदाय भवन में आयोजित विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन ने 600 मेहमानों से वोट की अपील की। बेगापल्ली चेक्काबालपुरा ताल्लुका में नवविवाहित जोड़े का वेडिंग रिसेप्शन आय़ोजित किया गया था। 

मलबाग विधानसभा क्षेत्र के नोडल अफसर सुनील के नवाचार की बदौलत एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया जा सका। सुनील ने बताया कि उन्होंने पहले उन्होंने यह प्रस्ताव अपने उच्च अधिकारी के सामने रखा और फिर उनकी सहमति के बाद वर-वधू पक्ष से भी बात कर उन्हें राजी किया। ऐसे में स्टेज पर दूल्हा -दुल्हन ने भी सामाजिक दायित्व निभाते हुए शादी में सभी से मतदान करने की अपील की।

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला