कर्नाटक की 224 सीटें के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी। अवैध माइनिंग केस में जेल जा चुके बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता जर्नादन रेड्डी की पत्नी अरुणा लक्ष्मी बेल्लारी विधानसभा से चुनाव लड़ीं। आइए जानते हैं उनकी राजनीति कहानी...
बेंगलुरु. कर्नाटक की 224 सीटें के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी। अवैध माइनिंग केस में जेल जा चुके बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता जर्नादन रेड्डी की पत्नी अरुणा लक्ष्मी बेल्लारी विधानसभा से चुनाव लड़ीं। हालांकि वे हार गईंं। यही नहीं, अपने देवर के वोट काटकर उन्हें भी हरवा दिया। यहां से कांग्रेस के नारा भरत रेड्डी जीत गए। यहां से कांग्रेस के नारा भरत रेड्डी को 80000 से अधिक वोट मिले। भाजपा के जी. सोमशेखर रेड्डी को 35000 के करीब वोट। वहीं, लक्ष्मी अरुणा 46000 वोट बंटोर ले गईं। आइए जानते हैं उनकी राजनीति कहानी...
खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी की पार्टी ‘कल्याण राज्य प्रगति पक्ष’ (KRPP) ने इस बार कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इनमें उनकी पत्नी अरुणा लक्ष्मी भी शामिल हैं। जर्नादन ने अपने भाई जी. सोमशेखर रेड्डी (G. SOMASEKHARA REDDY) जो बेल्लारी सिटी (Bellary City) से बीजेपी के सीटिंग विधायक हैं, के खिलाफ अरूणा लक्ष्मी को चुनाव में उतारा था। जनार्दन रेड्डी अवैध माइनिंग केस में जेल जा चुके हैं।
2018 में बेल्लारी सिटी में 51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। तब भाजपा क जी सोमाशेखर रेड्डी ने कांग्रेस के अनिल एच लाड को 16155 वोटों के मार्जिन से हराया था। इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा के देवेंद्रप्पा सांसद हैं।
यह भी जानिए
कर्नाटक विधानसभा 2023 के लिए 10 मई को 224 सीटों के लिए 2,615 उम्मीदवारों के लिए 5.13 करोड़ मतदाताओं ने वोटिंग की थी। चुनाव आयोग की रिपोर्ट में कहा गया कि कर्नाटक में 73.19% मतदान हुआ था। इसे 1957 के बाद राज्य के चुनावी इतिहास में सबसे अधिक बताया गया।
यह भी पढ़ें