Karnataka के पूर्व CM Veerappa Moily को हुआ कोरोना, कहा- संपर्क में आए लोग कराएं जांच

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. एम. वीरप्पा मोइली (Dr. M. Veerappa Moily) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था।

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. एम. वीरप्पा मोइली (Dr. M. Veerappa Moily) कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गए हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। बुधवार शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

उन्होंने ट्वीट कर खुद के कोरोना की चपेट में आने की जानकारी दी। अपने ट्वीट में वीरप्पा मोइली ने कहा कि मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझमें कोरोना के लक्षण (खांसी और बुखार) थे। मैंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लिया है, जिसने मुझे गंभीर रूप से बीमार होने से बचाया। मैं होम क्वारैंटाइन में हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट करा लें।

Latest Videos

 

21,390 नए मरीज मिले
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को 24 घंटे में राज्य में 21,390 नए मामले मिले और 10 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 1541 लोग स्वस्थ्य हुए। सबसे अधिक मामले (15,617) बेंगलुरु में दर्ज किए गए। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 93,099 और पॉजिटिविटी रेट 10.96 फीसदी है। यहां मंगलवार को 14,473 लोग संक्रमित पाए गए थे। , 1356 लोग ठीक हुए और 5 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 30.99 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 29.68 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 38,389 लोगों की मौत हो गई है। दूसरी ओर पूरे देश में पहली बार एक दिन में 2 लाख से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार को 24 घंटे में पूरे देश में 2 लाख 45 हजार 525 नए मामले मिले और 379 मरीजों की मौत हो गई।

 

ये भी पढ़ें

Covid-19 Third Wave: पहली बार 24 घंटे में मिले 2 लाख से अधिक संक्रमित, महाराष्ट्र में 46 हजार पॉजिटिव

CM Mamata Banerjee की अपील- गंगा सागर मेला में नहीं आएं अधिक लोग, कोरोना हुआ बेकाबू

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम