सार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं साधुओं सहित सभी से अनुरोध करती हूं कि गंगा सागर मेला को छोटा करें। जो श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, वे कोरोना के नियमों का जरूर पालन करें और कोरोना से बचाव के लिए डबल मास्क का इस्तेमाल करें।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है। बुधवार को 24 घंटे में 22,155 नए मरीज मिले और 23 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिविटी रेट 30.86 फीसदी हो गई है। बंगाल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,16,251 है। इस बीच 8 जनवरी से 16 जनवरी तक लगने वाले गंगा सागर मेला (Gangasagar Mela) में भीड़ जुट रही है, जिससे कोरोना के और अधिक फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
गंगा सागर मेला के चलते कोरोना फैलने के खतरे को देखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि मैं साधुओं सहित सभी से अनुरोध करती हूं कि इस मेले (गंगासागर) को छोटा करें, क्योंकि COVID तेजी से फैल रहा है। मैं जो कर सकती हूं, वह कर रही हूं, लेकिन कोविड और ओमिक्रॉन की स्थिति मेरे हाथ में नहीं है।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अनुरोध करती हूं कि कम से कम लोग इस मेले में पहुंचे। जो श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, वे कोरोना के नियमों का जरूर पालन करें और कोरोना से बचाव के लिए डबल मास्क का इस्तेमाल करें। हाईकोर्ट का निर्देश है। हमें उसे मानकर चलना होगा। बाहर से यहां पहुंचने वाले लोगों की सही तरीके से देखभाल की जाए। जरुरत पड़ने पर वॉलेंटियर पुलिस की मदद लें। यह तय करें कि श्रद्धालु नियमों का पालन करें।
हाईकोर्ट ने दी है शर्तों के साथ अनुमति
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट में गंगासागर मेले पर रोक लगाने के लिए याचिका दी गई थी। ममता सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा देकर बताया था कि टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन तक मेले में सारे इंतजाम होंगे। कोरोना फैलने नहीं दिया जाएगा, इसके बाद हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ मेले की इजाजत दी थी। कोर्ट की ओर से तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है जो इस बात पर नजर रखेगी कि नियमों का पालन हो भी रहा है या नहीं।
ये भी पढ़ें