
बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. एम. वीरप्पा मोइली (Dr. M. Veerappa Moily) कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गए हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। बुधवार शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
उन्होंने ट्वीट कर खुद के कोरोना की चपेट में आने की जानकारी दी। अपने ट्वीट में वीरप्पा मोइली ने कहा कि मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझमें कोरोना के लक्षण (खांसी और बुखार) थे। मैंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लिया है, जिसने मुझे गंभीर रूप से बीमार होने से बचाया। मैं होम क्वारैंटाइन में हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट करा लें।
21,390 नए मरीज मिले
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को 24 घंटे में राज्य में 21,390 नए मामले मिले और 10 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 1541 लोग स्वस्थ्य हुए। सबसे अधिक मामले (15,617) बेंगलुरु में दर्ज किए गए। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 93,099 और पॉजिटिविटी रेट 10.96 फीसदी है। यहां मंगलवार को 14,473 लोग संक्रमित पाए गए थे। , 1356 लोग ठीक हुए और 5 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 30.99 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 29.68 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 38,389 लोगों की मौत हो गई है। दूसरी ओर पूरे देश में पहली बार एक दिन में 2 लाख से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार को 24 घंटे में पूरे देश में 2 लाख 45 हजार 525 नए मामले मिले और 379 मरीजों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
CM Mamata Banerjee की अपील- गंगा सागर मेला में नहीं आएं अधिक लोग, कोरोना हुआ बेकाबू
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.