क्लासरूम में हिजाब के लिए कर्नाटक की छात्राएं कर रहीं प्रदर्शन, मंत्री बोले- यह अनुशासनहीनता

मामला कर्नाटक के उडुपी जिले का है। यहां कॉलेज के अधिकारियों और जिले के कुछ अफसरों ने छात्रों को एक अल्टीमेटम दिया था। इसमें कहा गया था कि ड्रेस कोड का पालन करें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो घर जा सकते हैं। शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें ड्रेस कोड का पालन करना होगा। 

बेंगलुरु। क्लासरूम में हिजाब पहनने की मांग को लेकर कर्नाटक (Karnataka) में माहौल गर्मा रहा है है। राज्य के उडुपी जिले के एक सरकारी कॉलेज की कुछ मुस्लिम छात्राएं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। तीन हफ्ते से जारी इस प्रदर्शन में शामिल छात्राओं का कहना है कि हिजाब पहनने से रोकना हमारे मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। बिना हिजाब वे पुरुष लेक्चरर्स के सामने बैठने पर असहज महसूस करती हैं। लेकिन हमें हिजाब पहनकर कक्षा में जाने से रोका जा रहा है। कुछ छात्राओं को 20 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री नागेश ने इस मामले में कहा था कि स्कूल-कॉलेज धर्म का पालन करने की जगह नहीं हैं। यह अनुशासनहीनता है। उनके बयान के बाद से ही यह विरोध प्रदर्शन तेज हुए हैं। 

क्या है मामला 
कॉलेज के अधिकारियों और जिले के कुछ अफसरों ने छात्रों को एक अल्टीमेटम दिया था। इसमें कहा गया था कि ड्रेस कोड का पालन करें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो घर जा सकते हैं। शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें ड्रेस कोड का पालन करना होगा। इसके बाद से छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया।  

Latest Videos

सरकार कह रही यह राजनीतिक मामला
कर्नाटक सरकार का कहना है कि पीएफआई से जुड़े कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के लोग इन छात्रों का समर्थन कर रहे हैं। उधर, गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में धार्मिक भेदभाव है। हम सलाम नहीं कह सकते हैं। उर्दू बोलने की मनाही है। दूसरे छात्रों को तुलु (स्थानीय भाषा) में बोलने की अनुमति है, प्रोफेसर हमसे तुलु में बात करते हैं, लेकिन हमें उर्दू में बोलने की अनुमति है। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज के नियम और शर्तों में हिजाब पहनने का कोई संदर्भ नहीं है। लेकिन हमारे साथ अपराधियों जैसा सलूक किया जा रहा है। हम सिर्फ एक स्कार्फ मांग रहे हैं। छात्राओं ने कहा कि हमारी सीनियर्स को हिजाब की अनुमति दी गई थी, लेकिन हमारे लिए नया नियम बना दिया है। 

यह भी पढ़ें
जब रस्सी कूदते-कूदते अचानक जमीन में धंस गई महिला, देखिए हैरान करने वाला ये वीडियो
वैज्ञानिकों ने बताया च्यूइंगम चबाने का फायदा और चार साल तक खाए अगर आलू के चिप्स तो वजन कम होगा या ज्यादा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा