छुट्टी मनाने के लिए बेहद खास है 2024, होंगे 9 लंबे वीकेंड्स, अभी से शुरू कर सकते हैं प्लानिंग

साल 2024 छुट्टी मनाने के लिए बेहद खास है। इसमें 9 लंबे वीकेंड्स होंगे। इसे देखते हुए आप भी अभी से छुट्टी मनाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

 

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने 25 सार्वजनिक छुट्टियों के रोस्टर की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही दूसरे शनिवार और रविवार को पड़ने वाली तीन अतिरिक्त छुट्टियों की भी घोषणा की गई है। खास बात यह है कि इन छुट्टियों में से 9 या तो सोमवार को हैं या शुक्रवार को। इससे कर्मचारियों को 9 लंबे वीकेंड्स मनाने का मौका मिलेगा। अगर आप कर्नाटक में काम कर रहे हैं तो आप भी अभी से छुट्टी मनाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

2024 में 15 जनवरी 2024 को उगादी, 16 सितंबर को ईद और 18 नवंबर को कनकदास जयंती जैसी छुट्टियां मनाई जाएंगी। ये सभी सोमवार को पड़ रही हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 8 मार्च को महा शिवरात्रि, 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 10 मई को अक्षय तृतीया, 11 अक्टूबर को आयुध पूजा और 1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव मनाया जाएगा। ये सभी छुट्टियां शुक्रवार को हैं। इस तरह 9 छुट्टियां सोमवार या शुक्रवार को हैं। इससे कर्मचारियों को लगातार तीन दिन छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- जानें भारत में कब से दौड़ने लगेगी बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री ने खुद दी जानकारी

21 अप्रैल को महावीर जयंती और 12 अक्टूबर को है विजयादशमी

इसके अतिरिक्त, 21 अप्रैल को महावीर जयंती और 12 अक्टूबर को विजयादशमी दूसरे शनिवार के दिन पड़ रही है, जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती रविवार के दिन पड़ रही है। इसके अलावा कर्नाटक के कोडागु जिले में 3 सितंबर को कैल मुहूर्त, 17 अक्टूबर को तुला संक्रांति और 14 दिसंबर को हुट्टारी पर विशेष रूप से छुट्टियां मनाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें- चेन्नई में TV जर्नलिस्ट पर केस, बार से निकल रही महिलाओं का बनाया था वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts