सार

भारत में हर किसी को बुलेट ट्रेन चलने का बेसब्री से इंतजार है। 2017 से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का काम अब तक कितना हो चुका है, इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद अपडेट दिया है। 

Bullet Train Update in india: वंदेभारत ट्रेनों के बाद अब हर किसी को बुलेट ट्रेन का इंतजार है। भारतवासी चाहते हैं कि उनके देश में जल्दी से जल्दी बुलेट ट्रेन चले, ताकि वो इसमें सफर का मजा ले सकें। इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम अब तक कितना हो चुका है और कब से भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी।

जानें अब तक कितना हुआ बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर करने वाला एक वीडियो शेयर किया है। बता दें कि भारत का पहला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर है। इस प्रोजेक्ट के तहत 100 KM का पुल तैयार हो चुका है। इसके अलावा 250 KM तक पिलर खड़े करने का काम भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा 103.24 किलोमीटर का एलीवेटेड सुपर स्ट्रक्चर बन चुका है।

100 KM तक वायडक्ट कंस्ट्रक्शन कम्प्लीट

इसके अलावा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में अब तक 100 किलोमीटर तक वायडक्ट कंस्ट्रक्शन भी पूरा किया जा चुका है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से जुड़ी ये अहम जानकारी नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने दी है, जिसे रेल मंत्री ने अपने वीडियो में जोड़ा है।

 

 

अब तक इन शहरों में हो चुका बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, वडोदरा और आणंद जिलों से होकर गुजरने वाले इस प्रोजेक्ट में काफी काम हो चुका है। अब गुजरात की जिन 6 नदियों पर ब्रिज बनाने का काम हो रहा है, उनमें पूर्णा, मिंधोला, अंबिका, औरंगा और वेंगानिया हैं।

जानें कब से चलेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, देश की पहली बुलेट ट्रेन 2026 से चलने की उम्मीद है। पहले इसे 2023 तक शुरू करना था, लेकिन बीच में कोविड की वजह से काम में देरी हुई। अब 2026 तक भारत की पहली बुलेट ट्रेन के पटरियों पर दौड़ने की उम्मीद है। बता दें कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे ने 14 सितंबर, 2017 को अहमदाबाद में किया था।

ये भी देखें :

Special Trains: वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, जानें कहां से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन