Karnataka Hijab Vs Saffron: जब भगवा प्रदर्शनकारी छात्रों के सामने नारे लगाने लगी बुर्का पहने युवती

इससे पहले कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब (Hijab) पहनने के अधिकार मांगे जाने के बाद राज्य के दक्षिण पंथी समूह को उडुपी ज़िले में कैमरे पर कॉलेज जाते हुए छात्र- छात्राओं को भगवा स्कार्फ देते देखा गया। कॉलेजों में हिजाब पहनने के विरोध में भगवा दुप्पटा डालकर विरोध जताया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 4:26 PM IST / Updated: Feb 09 2022, 02:09 AM IST

मांन्डया। कर्नाटक के कॉलेजों में हिंदू-मुस्लिम छात्र समूह हिजाब और भगवा स्कार्फ मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं। राज्य के मांन्डया में विरोध प्रदर्शनों और दोनों पक्षों के आमने-सामने आ जाने से स्थितियां संवेदनशील होती जा रही हैं। स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब मान्डा के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में भगवा के साथ प्रदर्शन कर रहे युवकों के सामने बुर्का पहने एक लड़की नारेबाजी करते हुए प्रतिरोध करने सामने आ गई। एक वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने नारेबाजी करते दिख रहे हैं।

कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद के बीच भगवा स्कार्फ में कॉलेज पहुंचे छात्र

Latest Videos

वीडियो में कॉलेज की एक युवती अपना स्कूटर पार्क कर कॉलेज बिल्डिंग की ओर बढ़ती दिख रही है। तभी भगवा पट्टे डाले लड़कों का एक समूह उस बुर्का पहनी लड़की की ओर "जय श्री राम" के नारे लगाता हुआ बढ़ रहा है। मुस्लिम लड़की भी जवाब में "अल्लाह हू अकबर" के नारे लगाते दिख रही है।

लड़की बेखौफ होकर क्लास में चली गई

इसके बाद लड़की नारे लगाते हुए क्लास की ओर बढ़ जाती है और लड़कों का समूह उसके पीछे जाता दिखता है। इस बीच कॉलेज का स्टाफ लड़कों को रोकता हुआ दिखता है और लड़की को साथ ले जाता हुआ दिखता है।

इससे पहले कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब (Hijab) पहनने के अधिकार मांगे जाने के बाद राज्य के दक्षिण पंथी समूह को उडुपी ज़िले में कैमरे पर कॉलेज जाते हुए छात्र- छात्राओं को भगवा स्कार्फ देते देखा गया। कॉलेजों में हिजाब पहनने के विरोध में भगवा दुप्पटा डालकर विरोध जताया जा रहा है। इस मामले में हिंदू जागरण वेदिका के एक सदस्य की पुष्टि की है। उसे कुंडापुर तालुक के SV कॉलेज में छात्रों को अपने बैग में भगवा स्कार्फ डाल कर ले जाने को कहता देखा गया। राज्य के गृह मंत्री अरग जैनेंद्र ने कहा था कि कॉलेज की कक्षाओं में ना ही हिजाब पहने जाने चाहिए और ना ही भगवा दुपट्टे।

दिसंबर में 6 छात्राओं को हिजाब पहनने से मना कर दिया गया 

पिछले साल दिसंबर में उडुपी के एक कॉलेज में 6 छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण कक्षाओं में आने से मना कर दिया गया था जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ। एक कॉलेज में शुरू हुआ विवाद दूसरे कॉलेजों में भी पहुंचा जहां हिजाब पहनी छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया। यह विवाद उस समय और भड़क गया जब एक और समूह की छात्रों ने कॉलेज में भगवा स्कॉर्फ पहने कर आना शुरू किया और 'जय श्री राम' के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें:

Kashmir को लेकर पाकिस्तान के प्रोपगेंडा में PizzaHut, Hyundai, KFC, Bosch, Osaka ने भी झूठ फैलाया

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन