पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला: पूर्व एडीजीपी के अरेस्ट के बाद अब ED ने एक साथ 11 ठिकानों पर किया रेड

भर्ती कराने में बिचौलिए और दलाल हावी रहे। विभाग के तमाम पुलिस अधिकारी भी रैकेट में थे। सरकार ने तमाम लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद सीआईडी को जांच सौंपी थी।

Karnataka Recruitment scam 2021: कर्नाटक में पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में शुक्रवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत बेंगलुरू और पटियाला में 11 ठिकानों पर रेड किया। यह रेड गिरफ्तार पूर्व अतिरिक्त डीजीपी अमृत पाल व अन्य अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर किया गया है। ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज इस रेड में बरामद किया है। ईडी ने बताया कि रेड में भर्ती घोटाले से जुड़े कई रिकॉर्ड्स और इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को जब्त किया गया है।

545 सब-इंस्पेक्टर्स की पोस्ट के लिए हुई थी भर्ती परीक्षा

Latest Videos

दरअसल, कर्नाटक में पुलिस विभाग में रिक्त 545 सब-इंस्पेक्टर्स की भर्ती के लिए पुलिस भर्ती प्रकोष्ठ ने 2021 में वैकेंसी निकालकर भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया था। इस परीक्षा के परिणाम में धोखाधड़ी, अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले में जांच का आदेश दिया था। आरोप था कि भर्ती कराने में बिचौलिए और दलाल हावी रहे। विभाग के तमाम पुलिस अधिकारी भी रैकेट में थे। सरकार ने तमाम लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद सीआईडी को जांच सौंपी थी।

एडीजीपी समेत 100 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार

सीआईडी ने इस मामले की जांच करते हुए पूर्व एडीजीपी अमृत पाल को अरेस्ट किया। इसके अलावा 100 से अधिक इस रैकेट से जुड़े लोगों को भी अरेस्ट किया गया। दर्जनों जगहों पर सीआईडी ने रेड किया।
सीआईडी जांच के अनुसार ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन या ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की गई थी जबकि उन्हें बेंगलुरु में सीआईडी ​​मुख्यालय में रिक्रूटमेंट सेल के स्ट्रांग रूम में रखा गया था।

स्ट्रांग रूम के प्रभारी पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया था क्योंकि दो सशस्त्र कांस्टेबल कमरे में घुसे और ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की। जांच रिपोर्ट के अनुसार कुछ पुलिस अधिकारियों ने उनके चयन की सुविधा के लिए कई उम्मीदवारों से धन एकत्र किया था।

काफी अधिक धन की लेनदेन के बाद ईडी ने मोर्चा संभाला

इस भर्ती में करोड़ों रुपये की लेनदेन की गई थी। सीआईडी में मामला दर्ज होने के बाद ईडी ने उसी के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

बाबा रामदेव की कंपनी की इन 5 दवाओं पर लगी रोक, तत्काल प्रोडक्शन रोकने का आदेश

जैकलीन फर्नांडीज को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, एक दिन पहले ED को गिरफ्तारी के लिए लगाई थी फटकार

भारत से कनाडा जाकर Meta ज्वाइन किया था, दो दिन बाद ही छंटनी हो गई...हिमांशु की बेरोजगारी दिल दहला देगी

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस