कर्नाटक में सोमवार शाम 5 बजे से 'ड्राई डे' शुरू , शराब बेचने पर लगा बैन

Published : May 08, 2023, 03:24 PM ISTUpdated : May 08, 2023, 06:33 PM IST
Liquour Kerala

सार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सोमवार शाम पांच बजे से ड्राई डे (dry day) शुरू हो गया है। इसके साथ ही शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले रेस्तरां 10 मई की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे।

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सोमवार शाम पांच बजे से ड्राई डे (dry day) शुरू हो गया है। इसके साथ ही शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले रेस्तरां 10 मई की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे। इसके बाद 13 मई को मतगणना के दिन भी इन्हें बंद रखा जाएगा। पुलिस आयुक्त (commissioner of police) प्रताप रेड्डी (Pratap Reddy) ने शहर में दुकानों में शराब पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। 

इसमें कहा गया है कि सोमवार शाम 5 बजे से शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ की थोक या खुदरा दुकानों में बिक्री, खपत, खरीद और स्टोरेज प्रतिंबंधित है। बेंगलुरु और मंगलुरु के बार और पब मालिकों ने कहा कि जिनके पास CL9 लाइसेंस हैं, वे सभी शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान, बंद रहेंगे और साथ ही खाने की डोर डिलीवरी भी नहीं होगी। 

बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

आदेश के अनुसार बेंगलुरु शहर में स्थित सभी शराब की दुकानें, वाइन बार, होटल, रेस्तरां, सराय औऱ दुकानें 8 मई को शाम 5 बजे से 10 मई की मध्यरात्रि तक।और 13 मई को सुबह 6 बजे से 13 मई की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी।

कैटरर्स भी शराब बंदी का पालन करेंगे

कर्नाटक शराब व्यापारी संघ के सचिव गोविंदराज हेगड़े ने कहा कि चूंकि बार और रेस्तरां खाने भी परोसते हैं, इसलिए वे खाना भी नहीं पहुंचा सकते। शादियों के लिए कैटरर्स भी शराब बंदी का पालन करेंगे। 

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में उद्धृत आदेश राज्य भर के सभी जिलों पर भी लागू होता है। यह प्रतिबंध असामाजिक तत्वों को हिंसा में शामिल होने और चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को बाधित करने से रोकने के लिए है।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 23 मई तक बढ़ाई, सुबह केजरीवाल ने कहा था फर्जी है मामला

PREV

Recommended Stories

SIR के बीच बंगाल में PM मोदी की रैली: नहीं हो पाई हेलीकॉप्टर लैंडिंग, कोलकाता लौटा! जानिए क्यों?
Mob Lynching: केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, विचलित करने वाला है वीडियो