कर्नाटक में सोमवार शाम 5 बजे से 'ड्राई डे' शुरू , शराब बेचने पर लगा बैन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सोमवार शाम पांच बजे से ड्राई डे (dry day) शुरू हो गया है। इसके साथ ही शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले रेस्तरां 10 मई की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे।

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सोमवार शाम पांच बजे से ड्राई डे (dry day) शुरू हो गया है। इसके साथ ही शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले रेस्तरां 10 मई की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे। इसके बाद 13 मई को मतगणना के दिन भी इन्हें बंद रखा जाएगा। पुलिस आयुक्त (commissioner of police) प्रताप रेड्डी (Pratap Reddy) ने शहर में दुकानों में शराब पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। 

इसमें कहा गया है कि सोमवार शाम 5 बजे से शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ की थोक या खुदरा दुकानों में बिक्री, खपत, खरीद और स्टोरेज प्रतिंबंधित है। बेंगलुरु और मंगलुरु के बार और पब मालिकों ने कहा कि जिनके पास CL9 लाइसेंस हैं, वे सभी शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान, बंद रहेंगे और साथ ही खाने की डोर डिलीवरी भी नहीं होगी। 

Latest Videos

बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

आदेश के अनुसार बेंगलुरु शहर में स्थित सभी शराब की दुकानें, वाइन बार, होटल, रेस्तरां, सराय औऱ दुकानें 8 मई को शाम 5 बजे से 10 मई की मध्यरात्रि तक।और 13 मई को सुबह 6 बजे से 13 मई की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी।

कैटरर्स भी शराब बंदी का पालन करेंगे

कर्नाटक शराब व्यापारी संघ के सचिव गोविंदराज हेगड़े ने कहा कि चूंकि बार और रेस्तरां खाने भी परोसते हैं, इसलिए वे खाना भी नहीं पहुंचा सकते। शादियों के लिए कैटरर्स भी शराब बंदी का पालन करेंगे। 

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में उद्धृत आदेश राज्य भर के सभी जिलों पर भी लागू होता है। यह प्रतिबंध असामाजिक तत्वों को हिंसा में शामिल होने और चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को बाधित करने से रोकने के लिए है।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 23 मई तक बढ़ाई, सुबह केजरीवाल ने कहा था फर्जी है मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah