राहुल गांधी ने बेंगलुरु में बस की यात्रा, कॉलेज के छात्रों से की बातचीत, वर्किंग महिलाओं से जानी समस्यांए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यहां कॉलेज स्टूडेंट्स और वर्किग महिलाओं से बात की। 

बेंगलुरु: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने सोमवार को यहां कॉलेज स्टूडेंट्स (college students ) और वर्किग महिलाओं (working women) से बातचीत की। राहुल गांधी कनिंघम रोड पर एक 'कैफे कॉफी डे'(Cafe Coffee Day) आउटलेट में रुके और कॉफी पी।

इस दौरान उन्होंने पास के बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) बस स्टॉप पर कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बात की।पार्टी नेताओं ने कहा कि छात्रों से मिलने के बाद वह BMTC बस में चढ़े और कर्नाटक की महिला यात्रियों के विजन को समझने के लिए उनसे बातचीत की।

Latest Videos

राहुल गांधी ने मुफ्त यात्रा जैसे विषयों पर चर्चा की

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत, 'गृहलक्ष्मी' योजना (घर की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये प्रति माह), बीएमटीसी और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (Karnataka State Road Transport Corporation) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की।

 

 

चर्चा के दौरान महिलाओं ने उन्हें परिवहन के मुद्दों के बारे में बताया और बताया कि कैसे महंगाई के कारण उनका बजट प्रभावित हुआ है।इसके बाद गांधी लिंगराजपुरम (Lingarajapuram) में बस से उतरे जहां उन्होंने फिर से बस स्टॉप पर खड़ी महिलाओं से बात की। 

कर्नाटक में चुनाव प्रचार का अखिरी दिन 

इससे पहले गांधी ने कर्नाटक में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले हैं और सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी जान फूंक दी है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 38 साल का मिथक तोड़ने में लगी BJP, कांग्रेस सत्ता में वापसी को बेचैन, किंग बनना चाहेगी JDS

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui