केरल के मलप्पुरम में हुई नाव दुर्घटना के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर को बुलाया गया है।
तिरुवनन्तपुरम: भारतीय नौसेना ने केरल के मलप्पुरम में हुई नाव दुर्घटना के बाद सर्च और बचाव अभियान में सहायता के लिए हेलीकॉप्टर चेतक भेजा। बता दें कि रविवार को तनूर तट के पास एक पर्यटक नाव पलट गई, जिसमें अब तक करीब 22 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच केरल सरकार से अनुरोध पर दक्षिणी नौसेना कमान ने कोच्चि के वायु चालक दल के गोताखोरों को भी राहत और बचाव के लिएभेजा है।
सबसे पहले हेलीकॉप्टर से घटना स्थल का प्रारंभिक हवाई सर्वेक्षण किया गया। इसके बाद इलाके में लोगों को तलाश कर रहीं एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर टीम से संपर्क स्थापित किया गया है। बता दें कि सर्च अभियान में प्रशासन की सहायता के लिए नौसेना के हेलीकॉप्टरों की कई उड़ानों की योजना बनाई गई है।
घटनास्थल का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
इस बीच मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी घटनास्थल का दौरा करेंगे। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन पाल ने बताया कि हमारी 21 लोगों की टीम यहां पहुंची है। अब तक 22 शव बरामद किए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ड ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
वहीं, इस घटना के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ड ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। मलप्पुरम के तनूर में हुई इस घटना के बाद उन्होंने आधी रात को राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
किनारे से 300 मीटर की दूरी पर हुई थी घटना
पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब सात बजे तानूर जिले के पास ओट्टिपुरम में बहती नदी में हुई उस समय हुई, जब नाव किनारे से 300 मीटर की दूरी पर थी। हादसे के बाद मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कई स्वयंसेवक-कार्यकर्ता भी इस बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं। पूरी रात तक लोगों को खोजने, जीवितों को बचाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का क्रम जारी रहा।