
बडगाम। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। कश्मीरी पंडित राहुल भट (Rahul Bhat) को चदूरा गांव (Chadoora Village) में तहसीलदार के कार्यालय पर गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल राहुल भट को अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दो आतंकवादी सरकारी कार्यालय में घुस आए और वहां के कर्मचारी राहुल भट को पॉइंट-ब्लैंक रेंज में गोली मार दी।
कश्मीर जोन पुलिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि तहसीलदार कार्यालय चदूरा बडगाम में आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक कर्मचारी राहुल भट पर गोलियां चलाईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी मौत हो गई।
लगातार कश्मीरी पंडितों को बनाया जा रहा निशाना
जम्मू-कश्मीर में लगातार प्रवासी कामगारों व स्थानीय अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। बुडगाम की घटना इस श्रृंखला की नवीनतम घटना है। पिछले आठ महीनों में दर्जनों कश्मीरी पंडितों व प्रवासियों को निशाना बनाया जा चुका है। लक्षित हत्याएं अक्टूबर में शुरू हुई थीं, पीड़ित ज्यादातर जम्मू और कश्मीर के बाहर के प्रवासी थे, जो नौकरी की तलाश में आए थे, और स्वदेशी कश्मीरी पंडित थे।
आंकड़ों पर अगर गौर करें तो अक्टूबर में पांच दिनों में सात नागरिक मारे गए। इनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और दो गैर-स्थानीय हिंदू शामिल थे। इस घटना के बाद शेखपोरा में कश्मीरी पंडितों का पलायन यहां से हो गया और उनके घर वीरान हो गए।
सुरक्षा बल लगातार चला रहे अभियान
सुरक्षा बलों ने अपना अभियान तेज कर दिया है और कथित अलगाववादी समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार कि कम से कम 168 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं, जबकि 75 इस साल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से 21 सीमापार से आए आतंकवादी थे।
यह भी पढ़ें:
गोवा में तैराकी कर रही 12 वर्षीय रूसी लड़की से अटेंडेंट ने स्वीमिंग पुल फिर कमरे में किया रेप
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.