PM Modi vs Opposition: 'तेलंगाना मॉडल' से विपक्षी एकता को साधेंगे KCR, लोकसभा चुनाव से पहले होगा बड़ा ऐलान

Published : Jun 01, 2023, 04:51 PM IST
cm kcr

सार

2024 के आम चुनाव होने में अब एक वर्ष से कम का समय बचा है। लेकिन विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। तेलंगाना के सीएम केसीआर भी राष्ट्रीय राजनीति में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

KCR's Telangana Model. करीब 1 साल पहले ही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय पार्टी बनाने का ऐलान किया था। अब तेलंगाना के विधानसभा चुनाव और देश के संसदीय चुनाव नजदीक हैं तो केसीआर विपक्षी एकता के लिए भी काम शुरू कर चुके हैं। केसीआर के बेटे और तेलंगाना सरकार के मंत्री केटीआर ने बयान दिया है कि केसीआर जल्द ही देश के सामने तेलंगाना मॉडल लांच करेंगे और विपक्षी एकता के लिए काम करेंगे।

टीआरएस बन चुकी है बीआरएस

राष्ट्रीय राजनीति में जगह बनाने की कोशश करने वाले केसीआर ने अपनी पार्टी टीआरएस को अब बीआरएस यानी भारत राष्ट्र समिति नाम दिया है। केसीआर के बेटे केटी रामा राव ने कहा कि उनके पिता केसीआर द्वारा अपनी पार्टी बीआरएस को राष्ट्रीय स्तर पर फैलाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए केटीआर ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख किया और कहा कि देश को एक पार्टी या एक व्यक्ति के खिलाफ अंधी घृणा के आधार पर विपक्षी एकता की जरूरत नहीं है। हमें शासन के पॉजिटीव मॉडल पर आधारित एकता की जरूरत है।

केसीआर के बेटे ने क्या कहा

तेलंगाना सीएम के बेटे केटीआर ने कहा कि हम जो कह रहे हैं वह सब कुछ करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि एक नई राष्ट्रीय पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा। क्योंकि इस देश में एक बहुत बड़ा शून्य पैदा हो गया है। विपक्ष को बुरी तरह से विफल कर दिया गया है। केसीआर ने पहले गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेसी दलों को एकजुट करने के प्रयास में एमके स्टालिन सीएम तमिलनाडु, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्रियों सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी। इसका एजेंडा यही था कि दोनों राष्ट्रीय दल देश का विकास करने में विफल रहे हैं।

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बोले केटीआर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केटीआर ने कहा कि यह कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि मौजूदा सरकार की हार है। अगले विधानसभा चुनाव में बीआरएस की सरकार बनने का भरोसा जताते हुए केटीआर ने कहा कि उनके पिता निश्चित रूप से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और पार्टी 119 सदस्यीय सदन में 90-100 सीटें जीतेगी। उन्होंने पिछले नौ वर्षों में बीआरएस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि केसीआर शासन ने यह साबित कर दिया है कि पिछली सरकार ने जो हासिल किया उससे हमने बेहतर काम किया।

यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi In USA: 'मोहब्बत की दुकान' कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान- Watch Video

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग