Rahul Gandhi In USA: 'मोहब्बत की दुकान' कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान- Watch Video

Published : Jun 01, 2023, 03:08 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 03:27 PM IST
rahul gandhi usa

सार

राहुल गांधी 10 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं और लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। लेकिन अब उनके कार्यक्रम में राष्ट्रगान का भी अपमान हुआ है। 

Rahul Gandhi USA Tour. अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रगान का अपमान किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के बैठने से पहले राष्ट्रगान का उपयोग माइक चेक करने के लिए किया गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह तथ्य भी काफी चौंकाने वाला है कि जब राष्ट्रगान गाया जा रहा था, तब अधिकांश दर्शक या तो बैठे थे या कार्यक्रम स्थल पर टहल रहे थे।

अमेरिका में राहुल का कार्यक्रम: राष्ट्रगान के समय खड़े नहीं हुए लोग

नियमानुसार जब भी राष्ट्रगान बजाया जाता है तो हर व्यक्ति सम्मान के साथ खड़ा हो जाता है, गर्व के साथ गाता भी है। लेकिन 30 मई को सैन फ्रांसिस्को में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामुदायिक कार्यक्रम में ऐसा देखने को नहीं मिला। कार्यक्रम का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे बीजेपी के लोग शेयर कर रहे हैं। उस वीडियो में कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रगान गा रहे बच्चों को बीच में ही रोक दिया जाता है और कहा जाता है कि 'माइक चेक' पूरा हो गया है। उस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को पता नहीं था कि माइक चेक किया जा रहा है। राष्ट्रगान गाए जाने के दौरान बीच में बाधा डालना अपमानजनक है। यह तथ्य भी चौंकाने वाला है कि जब राष्ट्रगान गाया जा रहा था, तब अधिकांश दर्शक या तो बैठे हुए थे या कार्यक्रम स्थल पर चहलकदमी कर रहे थे।

 

 

राहुल गांधी के इवेंट का नाम था मोहब्बत की दुकान

राहुल गांधी ने जो कार्यक्रम किया आयोजकों द्वारा उसे 'मोहब्बत की दुकान' नाम दिया गया था। उस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक संस्थानों के कथित दुरुपयोग और विपक्षी दलों और नेताओं को निशाना बनाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ तीखा हमला किया। अब राष्ट्रगान के अपमान का वीडियो बीजेपी द्वारा शेयर किया जा रहा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया और लिखा कि- "मैं खाड़ी क्षेत्र में भी किसी भारतीय को नहीं जानता, जो राष्ट्रगान के लिए खड़ा नहीं होता। राहुल गांधी अमेरिका में पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों को संबोधित नहीं कर रहे हैं, वे भारतीयों के सामने थे। कांग्रेस हर तरह का छल कपट करना जानती है। कार्यक्रम में खाली हॉल पूरी कहानी बता रहा है।

 

 

बीजेपी नेताओं ने राहुल को निशाने पर लिया

एक अन्य नेता इस घटना को चौंकाने वाला और शर्मनाक बताया है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि "राष्ट्रगान के दौरान राहुल ने जिन लोगों को संबोधित किया, उनमें से आधे लोगों ने बाद में भी खड़े होने की जहमत नहीं उठाई। राष्ट्रगान को बीच में रोक दिया और कहा सिर्फ 'माइक चेक' हो रहा था। राहुल गांधी की आयोजन टीम को स्पष्ट करना चाहिए कि यह अपमान क्यों किया गया? राष्ट्रगान का अपमान करने वाले दर्शक कौन हैं! कोई भारतीय तो नहीं होगा... क्या राहुल के माइक चेक के लिए एंथम का इस्तेमाल किया जाता है?"

यह भी पढ़ें

नेपाल के PM प्रचंड के साथ नरेंद्र मोदी ने की बात, बोले- हम अपने रिश्तों को देंगे हिमालय जैसी ऊंचाई

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग