केजरीवाल ने PM को खत लिखा:130 करोड़ लोगों की इच्छा-नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर हो,एक बोला-मेरा नाम काट दो

 भारतीय करेंसी यानी नोटों पर गांधीजी के साथ लक्ष्मीजी और गणेशजी की तस्वीर छापने की मांग उठाकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लेटर लिखकर दावा किया है कि उन्हें देश की 130 करोड़ जनता का समर्थन मिला है। 

नई दिल्ली. भारतीय करेंसी यानी नोटों पर गांधीजी के साथ लक्ष्मीजी और गणेशजी की तस्वीर छापने की मांग उठाकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लेटर लिखकर दावा किया है कि उन्हें देश की 130 करोड़ जनता का समर्थन मिला है। दरअसल, 26 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था-मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए। इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं। मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा। देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है। ...और फिर केजरीवाल ने भेज दिया लेटर...

Latest Videos

130 करोड़ लोगों के समर्थन के दावे पर हुए ट्रोल
अरविंद केजरीवाल ने एक tweet करके लिखा-"130 करोड़ लोगों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए।"

लेटर में अरविंद केजरीवाल ने लिखा-देश को हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बहुत प्रयास करने की आवश्यकता है। 130 करोड़ भारतीयों की इच्छा है कि नोटों के एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर हो और दूसरी तरफ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर हो। केजरीवाल ने दावा किया, "इस मुद्दे पर जबरदस्त समर्थन मिला है। लोगों में भारी उत्साह है और हर कोई चाहता है कि इसे तुरंत लागू किया जाए।"

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने पत्र में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है और भारत आजादी के 75 साल बाद भी विकासशील देशों में सूचीबद्ध है। केजरीवाल ने लिखा, 'एक तरफ सभी देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है और दूसरी तरफ हमें देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है, ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों। उन्होंने कहा कि सही नीति, कड़ी मेहनत और देवताओं के आशीर्वाद से ही देश आगे बढ़ेगा।

हालांकि केजरीवाल की मांग पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर आप के बदसूरत हिंदू विरोधी चेहरे को छिपाने का असफल प्रयास बताया।

@Sudhasahu12: केजरीवाल जी आप 130 करोड़ जनता के मालिक हैं क्या जो हमारी बिना सहमति के भारतीय करेंसी पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाने की मांग कर रहे हैं? आपके इस कृत्य के लिए तत्काल देश की जनता से माफी मांगे अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

@HansrajMeena: देश के 130 करोड़ लोग दिल से भारतीय मुद्रा पर महात्मा गांधी जी के साथ अन्नदाता किसान या संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का फोटो लगा हुआ देखना चाहते हैं, क्या आप नहीं चाहते?

@askrajeshsahu:सर जी, हमारा नाम काट दीजिएगा। हमारा कोई समर्थन नहीं है। हां, बाबा साहेब की फोटो लगाने वाली बात हो तब समर्थन रहेगा।

@100_Crore: झूठ-झूठ-झूठ, हमने ना तो कभी ऐसी पेशकश की और ना करने की सोची। 'आप' की घटिया राजनीति में 130 करोड़ जनसंख्या को मत घसीटो।

@AnilKum32178832: आप 130 करोड़ भारतीयों के प्रतिनिधि कैसे हो गए? दिल्ली और पंजाब में ही तो आम आदमी पार्टी की सरकार है और उसके 50% लोग ही वोट दिए हैं, तो कुल 4 या 5 करोड़ का प्रतिनिधित्व मिला है। फिर क्या चुनाव मैफेस्टो में लिखे थे कि लक्ष्मी गणेश जी की फोटो छपाएंगे? इतनी फेंकना ठीक नहीं!

pic.twitter.com/OFQPIbNhfu

यह भी पढ़ें
केजरीवाल ने की नोटों पर लक्ष्मी-गणेशजी की फोटो छापने की मांग, BJP ने कसा तंज-भक्त बनने की कोशिश न करें
नोट की राजनीति: भाजपा नेता राम कदम ने करेंसी पर PM मोदी, शिवाजी और सावरकर के फोटो छापने की रख दी डिमांड
AAP की कचरा पॉलिटिक्स: कूडे़ का ढेर देखने गाजीपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, मच गया 'शोर' सारी दिल्ली में

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका