
कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए सीरियल बम विस्फोटों (Kerala Bomb Blasts) में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। सोमवार को हॉस्पिटल में भर्ती 12 साल की एक लड़की की मौत हो गई। वह बम धमाके की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
मृतक लड़की की पहचान लिबिना के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए कलामासेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने बताया है कि लड़की को रविवार सुबह भर्ती कराया गया था। उसके शरीर का 95 प्रतिशत हिस्सा गंभीर रूप से जल गया था। वेंटिलेटर सपोर्ट मिलने के बावजूद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। देर रात 12.40 बजे उनकी मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बम विस्फोट पर चर्चा के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। रविवार सुबह कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए थे। कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समाज के लोग तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के समापन के दिन एकत्र हुए थे। इसी दौरान धमाका हो गया था। विस्फोट में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
रविवार को सीएम पिनाराई विजयन ने कहा था कि धमाके की जांच 20 सदस्यीय टीम द्वारा की जाएगी। इस मामले में FIR दर्ज किया गया है। विजयन ने कहा कि सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक होगी। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- केरल सीरियल ब्लास्ट करने वाला आया सामने, किया सरेंडर, पुलिस ने UAPA में किया अरेस्ट
डोमिनिक मार्टिन ने ली बम धमाकों की जिम्मेदारी
डोमिनिक मार्टिन नाम के एक व्यक्ति ने बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है। उसने त्रिशूर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है। उससे पूछताछ की जा रही है। आत्मसमर्पण करने से पहले मार्टिन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। इसमें उसने बताया कि ईसाई संप्रदाय को निशाना बनाने का फैसला क्यों किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.