राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के उपवास का भारतीय जनता पार्टी ने खुलकर समर्थन किया था। जबकि कांग्रेस ने सीधे तौर पर इसका समर्थन नहीं किया। सीपीआई-एम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी है।
त्रिवेंद्रम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने समाज की एक कुरीति को समाप्त करने की पहल की है। राज्यपाल ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक दिन का उपवास रखा। दहेज के खिलाफ सामाजिक जागरूकता को तेज करने के लिए राज्यपाल ने अपील की है।
राजनीति से प्रेरित नहीं था उपवास
राजभवन में रखे गए अपने उपवास के बारे में बताते हुए महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए यह उपवास रखा था। इसका कोई राजनीतिक मकसद नहीं था, न ही यह राजनीति से प्रेरित ही था। राज्यपाल का उपवास बुधवार की सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुआ और शाम छह बजे तक चला।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के उपवास का भारतीय जनता पार्टी ने खुलकर समर्थन किया था। जबकि कांग्रेस ने सीधे तौर पर इसका समर्थन नहीं किया। सीपीआई-एम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी है।
यह भी पढ़ें:
फ्लाइट ले जाने वाला पायलट निकला सांसद, विमान में सवार हुए साथी सांसद देखकर रह गए हैरान
पद्म पुरस्कारों के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन, पीएम मोदी की अपीलः समाज के असली हीरोज को मिले अवार्ड